आरोपियों ने मामूली बात पर की मारपीट, प्राइवेट पार्ट में डाली लोहे की रॉड
Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी में एक बार फिर से बर्बरता की हदें पार करने वाला मामला सामने आया है। बवाना क्षेत्र में मामूली बात पर एक प्राइवेट बस के चालक व उसके दोस्त ने न केवल युवक के साथ मारपीट की बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डाल दी। जिससे युवक की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी उसके शव को तलाब में फेंककर मौके से फरार हो गए लेकिन पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार बाहरी-उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में मिनी बस (आरटीवी) की सीट और फर्श पर खाना गिरने से चालक इतना नाराज हुआ कि आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पहले युवक को डंडे और लोहे की रॉड से पीटा। बाद में उसके प्राइवेट पार्ट (गुदा मार्ग) में लोहे की रॉड डाल दी। इससे युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान इटावा, यूपी निवासी मनोज उर्फ बाबू (28) के रूप में हुई हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मनोज का शव परिजनों के हवाले कर दिया है। हत्या का मामला दर्ज कर एक आरोपी सुशांत शर्मा उर्फ चुटकली (24) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को मामले में मुख्य आरोपी बस चालक आशीष उर्फ आशु और उसके बाकी साथियों की तलाश है। पुलिस ने वारदात वाली बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
इस बात पर हुआ था विवाद
बस में बैठने के दौरान अचानक एक पॉलीथीन के फटने से कढ़ी सीट और बस के फर्श पर बिखर गई। इसका जब बस चालक आशीष को पता चला तो वह आग बबूला हो गया। उसने बस रोकी और मनोज के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जिसके बाद विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने युवक से मारपीट करते हुए उसकी हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें : Manipur Breaking News : सीएम के इस्तीफे के बाद मणिपुर में राजनीतिक उथल-पुथल
ये भी पढ़ें : National News Update : फिजी से रक्षा संबंध होंगे मजबूत : राजनाथ सिंह