Ludhiana Crime News : लुधियाना में प्रेम संबंध बिगड़ने के बाद युवक बना हत्यारा

0
195
Ludhiana Crime News : लुधियाना में प्रेम संबंध बिगड़ने के बाद युवक बना हत्यारा
Ludhiana Crime News : लुधियाना में प्रेम संबंध बिगड़ने के बाद युवक बना हत्यारा

प्रेमिका के मामा के घर जाकर की तोड़फोड़, मामा को उतारा मौत के घाट

Ludhiana Crime News (आज समाज), लुधियाना :लुधियाना के जगरांव में प्रेम संबंधों में खटास आने के बाद एक युवक इतना ज्यादा हतोत्साहित हुआ की आखिरकार वह हत्यारा बन गया। आरोपी शहर के नामी परिवार से है और घर का इकलौता वारिस है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस इस केस में आरोपी के साथ इस वारदात में शामिल अन्य युवकों की तलाश में जुटी हुई है।

यह है मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के नामी जैन परिवार के लड़के रिश्व जैन के एक युवती के साथ प्रेम संबंध थे। वे दोनों लंबे समय से एक दूसरे से प्रेम कर रहे थे। इस दौरान युवक ने उक्त युवती को एक्टिवा, मोबाइल और कई महंगे गिफ्ट दिए हुए थे। किसी बात को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव हो गया। इसी के बाद युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपी जिस युवती से प्रेम करता था वह अपनी मां के साथ अपने मामा के घर रहती थी। युवक उसके मामा के घर आया और काफी ज्यादा तोड़फोड़ की। जब युवती के मामा ने बीचबचाव किया तो युवक ने उसको गंभीर परिणाम भुगत लेने की चेतावनी दी और वहां से चला गया।

दोस्तों के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम

इसके बाद युवक ने युवती के मामा संजीव शर्मा (52) पर लोहे की रॉड व अन्य हथियारों के साथ उस समय हमला किया जब वह अपने काम से वापस आ रहा था। इस वारदात में युवक के साथ उसके दो अन्य साथी भी शामिल थे। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

परिवार ने किया हुआ है बेदखल

युवक के प्रेम संबंधों से परेशान व नाराज उसके परिजनों ने काफी समय से उसे अपनी चल व अचल संपत्ति से बेदखल किया हुआ है। एसएचओ सिटी अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने केवल रिश्व जैन पर ही कत्ल का मामला दर्ज किया है। कत्ल केस में उसके साथ बाकी आरोपी कौन थे यह पता लगाना बाकी है। वहीं आरोपी की प्रेमिका के अनुसार, रिश्व नशे का आदी था और चोरी आदि भी करने लगा था। इसलिए उसने दो महीने पहले ही आरोपी से बात करनी कम कर दी थी।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : डल्लेवाल ने पीएम को लिखा खत, खून से किए हस्ताक्षर

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाब की कानून व्यवस्था देश में सबसे बेहतरीन: मान