Rewari News: रेवाड़ी में युवक पर हमला कर दोनों पैर तोड़े

0
163
रेवाड़ी में युवक पर हमला कर दोनों पैर तोड़े
Rewari News: रेवाड़ी में युवक पर हमला कर दोनों पैर तोड़े

दोस्त के जन्मदिन की पार्टी से लौट रहा था हर्ष
Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: रेवाड़ी में गत रात कुछ हमलावरों ने रजिशंन एक युवक पर धावा बोल दिया। हमलावरों ने युवक पर लोहे की रॉड से वार कर उसके दोनों पैर तोड़ दिए। युवक के सिर में भी गंभीर चोट आई है। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर युवक को अधमरा छोड़ मौके से फरार हो गए। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस को दी शिकायत में शहर के वार्ड नंबर-25 स्थित मोहल्ला आदर्श के रहने वाले हर्ष ने बताया कि वह धामलावास में पॉलिटेक्निक में पढ़ रहा है। कुछ समय पहले उसकी कुछ लोगों से कहासुनी हो गई थी, मामला गाली-गलौच तक बढ़ गया था। उस समय कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवा दिया था। लेकिन हमलावर उसी बात की रजिंश रखे हुए थे। मंगलवार रात को वह अपने दोस्त कुतुबपुर निवासी उत्सव की शॉप पर बर्थडे पार्टी में गया था। पार्टी खत्म होने के बाद वह रात को करीब साढ़े 11 बजे स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहा था कि अचानक रास्ते में 10-12 लोगों ने उसे रोक लिया। आरोपी धनिया ने उसकी कनपटी पर देसी कट्टा लगाकर नीचे उतार लिया। इसके बाद रात के अंधेरे में आरोपियों ने उस पर लाठी-डंडों और रॉड से हमला कर दिया। कुछ युवकों ने उसे सड़क पर लेटा लिया और अन्य आरोपियों ने लोहे की रॉड से उसके दोनों पर ताबड़तोड़ हमले किए, जिससे उसके दोनों पैर टूट गए।

धमकी देते हुए फरार हो गए आरोपी

उसके चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पास में ही रहने वाले इंद्रजीत और हिमांशु नाम के 2 युवक पहुंचे और किसी तरह आरोपियों के चंगुल से उसे छुड़ाया। वारदात के बाद आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। इंद्रजीत और हिमांशु ने घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी। इसके बाद हर्ष को इलाज के लिए शहर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद रामपुरा थाना पुलिस ट्रॉमा सेंटर पहुंची और हर्ष के बयान पर आरोपियों के खिलाफ धारा 115, 126(2), 3(5) इठर के तहत केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें :  PM Modi 74th Birthday: प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर अजमेर शरीफ दरगाह में पहली बार 4000 किलो मीठे चावल का लंगर लगाया

यह भी पढ़ें : JK Elections: पहले चरण की वोटिंग शुरू, आज 24 पर सीटों पर मतदान, पीएम मोदी ने की बड़ी संख्या में मतदान की अपील