Young India needs young leader – Capt Amarinder: यंग इंडिया को युवा नेता ही चाहिए -कैप्टन अमरिंदर

0
492

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पद से इस्तीफा दिया उसके बाद से ही नए अध्यक्ष के लिए कयास लगाए जा रहे हैं। शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने नए अध्यक्ष पद के लिए सुझाव ट्वीट किया। राहुल गांधी का अध्यक्ष पद छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है। अमरिंदर सिंह ने ट्वीट में कहा कि आशा है कि उनकी जगह पर दूसरा कोई युवा नेता अध्यक्ष बनेगा। कांग्रेस की वर्किंग कमेटी से गुजारिश है कि वे इस बात का ध्यान रखें कि यंग इंडिया को युवा नेता ही चाहिए। इसकी बड़ी वजह युवा आबादी की आकांक्षाओं से जुड़ी हुई है और जमीनी स्तर से जुड़ी हुई है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बाद से अपने इस्तीफे को लेकर बनी असमंजस की स्थिति और अटकलों पर विराम लगाते हुए राहुल गांधी ने बुधवार को त्यागपत्र की औपचारिक घोषणा कर दी थी। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने पार्टी को सुझाव दिया कि नया अध्यक्ष चुनने के लिए एक समूह गठित किया जाए क्योंकि उनके लिए यह उपयुक्त नहीं है कि इस प्रक्रिया में शामिल हों। राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी के भविष्य के विकास के लिए उनका इस्तीफा देना जरूरी था। हालांकि कार्य समिति के सदस्यों ने उनकी पेशकश को खारिज करते हुए उन्हें आमूलचूल बदलाव के लिए अधिकृत किया था। इसके बाद से गांधी लगातार इस्तीफे पर अड़े हुए थे। हालांकि पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनसे आग्रह किया था कि वह कांग्रेस का नेतृत्व करते रहें।