मौके पर ही मौत

संजीव कौशिक रोहतक :
Young Commando Shoots Himself At ASG Training Center : मानसिक तनाव किस कदर सुरक्षा कर्मियों की जान ले रहा है ये आये दिन देखने में आ रहा है। कल गुरुग्राम के एनएसजी ट्रेनिंग सेंटर में तैनात कमांडों के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
कमांडों की पहचान विक्रम कुमार  के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कमांडो रोहतक के *खरकड़ा* का रहने वाला है। वह कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान दिखाई दे रहा था। अभी खुलासा नहीं हुआ कि कमांडो ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया है।