पत्नी व सास ससुर से तंग आकर युवक ने लगाया फंदा

0
420
पत्नी व सास ससुर से तंग आकर युवक ने लगाया फंदा
पत्नी व सास ससुर से तंग आकर युवक ने लगाया फंदा
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। जिले में पसीना रोड पर एक युवक ने घर में ही फंदा लगाकर कर आत्महत्या कर ली है। युवक ने मरने से पहले एक ऑडियो रिकॉर्डिंग की, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी, सास व ससुर को ठहराया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पत्नी, सास व ससुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी पत्नी करीब 7 माह की गर्भवती भी है।

नूरजहां ने अब्दुल का घर नहीं बसने दिया

सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में शरीफ आलम ने बताया कि वह वह मूल रूप से गांव पश्चिम इटिया जिला उतर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। वर्तमान में वह दयाचंद कॉलोनी पसीना रोड पानीपत में रहता है। उसके लड़के अब्दुल बारिक (24) की शादी करीब एक साल पहले शबाना पुत्री जैनल के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही शाबाना के पिता जैनल व शबाना की माता नूरजहां ने अब्दुल का घर नहीं बसने दिया। एक साल में अधिकांश समय उन्होंने अपनी बेटी शबाना को अपने ही घर रखा।

शबाना के मां-बाप अक्सर अब्दुल से मारपीट भी करते थे

इतना ही नहीं, शबाना से अब्दुल के खिलाफ पुराना औद्योगिक थाना में शिकायत भी दिलवाई हुई है। शबाना के मां-बाप अक्सर अब्दुल से मारपीट भी करते थे। इन तीनों से तंग आकर अब्दुल ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले अब्दुल ने एक आडियों रिकार्डिंग की, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार शबाना, शबाना की मां नूरजहां और शबाना के पिता जैनल को बताया है।