Post office scheme : पोस्ट ऑफिस से हर महीने मिलेंगे 9250, देखें पोस्ट ऑफिस की जबरदस्त योजना!

0
358
Post office scheme : पोस्ट ऑफिस से हर महीने मिलेंगे 9250, देखें पोस्ट ऑफिस की जबरदस्त योजना!
Post office scheme : पोस्ट ऑफिस से हर महीने मिलेंगे 9250, देखें पोस्ट ऑफिस की जबरदस्त योजना!

Post office scheme,नई दिल्ली: किसी भी निवेश लिए सबसे पहले बड़ी बात और पहली बात होती है, कि अपने लिए एक उचित निवेश स्कीम को सर्च कर पाए। जिससे खास कर सरकार के द्वारा समर्थित हो तो इससे बढ़िया और भी क्या बात हो सकती है। अगर आप भी ऐसी कोई स्कीम में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं जो एक बार निवेश करने पर हर महीने इनकम का जरिया बन जाए तो आप यह शानदार योजना आपके लिए है।

केन्द्र सरकार के द्धारा समर्थित पोस्ट ऑफिस में कई स्कीम संचालित हो रही है। जो न केवल आपको रिटर्न ऊंचे देने का वादा करते हैं बल्कि आपको पैसा भी सुरक्षित रहता है। यहां पर आपके लिए एक ऐसी खास योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप निवेश कर सकते हैं। यहां पर बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम के बारे में जिसमें आपका हर महीने के इनकम का बंदोबस्त हो जाता है।

मंथली सेविंग स्कीम में मिल रहा है 7.4% का ब्याज दर

मौजूदा समय में पोस्ट ऑफिस की मंथली सेविंग स्कीम में निवेश करने पर 7.4% का ब्याज दर मिला है पोस्ट ऑफिस की मंथली 7 स्कीम में खाताधारक दो तरह के अपना खाता खुलवा सकते हैं।

जिसमें एकल खाते के तार पर अधिकतम 9 लाख रुपए जमा कर सकते हैं तो वही जॉइंट अकाउंट के रूप में आप अधिकतम 15 लख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं इस स्कीम में आप 1500 रुपए से अपनी इन्वेस्टमेंट की जर्नी शुरुआत कर सकते हैं। इन स्कीम का लॉकइन पीरियड 5 साल का होता है।

ध्यान देने वाली बात यह हैं कि एमआईएस योजना में 9250 रुपये हर महीने कमाना चाहते हैं तो आपको ज्वाइंट अकाउंट के जरिये 15 लाख रुपये निवेश कर सकते है। जिससे यहां पर स्कीम में 15 लाख रुपये निवेश करने पर यहां 7.4 फीसदी ब्याज दर मिलता हैं, तोआपको पांच साल तक 9250 रुपये की मासिक इनकम होगी।

तो वही अगर आपक एक अकाउंट या सिंगल व्यक्ति निवेश करता है तो 9 लाख रुपये निवेश कर पाएंगे। इससे आपको 5550 रुपये की मंथली इनकम होगी। योजना के मेच्चोर होने पर जमा राशि मिल जाएगी।

तो वही अपने नजदीक पोस्ट ऑफिस में जाकर इस मंथली स्कीम (MIS) में पैसे निवेश कर सकते हैं, जिससे यहां पर आपको हर महीने इनकम होती है। बतादें कि मंथली इनकम स्कीम योजना के तहत आप एक बार पैसा जमा करते हैं