मनोज वर्मा, कैथल:
चीका शहर झुग्गी झोपड़ी बस्ती में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत धूम्रपान एवं तंबाकू मुक्त विषय पर एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत ब्लॉक समिति गुहला के चेयरमैन नेत्रपाल शर्मा व जिला जेआरसी संयोजक प्राध्यापक राजा सिंह झींंजर ने विशेष तौर से •ााग लिया। बस्ती वासियों को इस मिशन के प्रति प्रेरित करते हुए पंचायत ब्लॉक समिति के चेयरमैन नेत्रपाल शर्मा ने कहा कि, सारे देश में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को आजादी का अमृत महोत्सव के तौर पर हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के विकास को मापने का उत्तम मानक वहां का स्वस्थ समाज होता है। चेयरमैन शर्मा ने कहा कि धूम्रपान, तंबाकू और नशे का बढ़ता प्रचलन समाज को खोखला करता जा रहा है। हमें एकजुटता और जागरूकता के साथ ही इस सामाजिक बुराई को खत्म कर आजादी का आनंद लेना है। कार्यक्रम का आयोजन •ाारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की स्कूल जूनियर रेड क्रॉस ग्रुप द्वारा किया गया। जिला जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर राजा झींंजर ने युवाओं के साथ-साथ बच्चों में तंबाकू, धूम्रपान, नशीले पदार्थों के बढ़ते प्रचलन के कारण और इनसे मुक्ति के उपायों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि, आजादी के इस महोत्सव में सुखदाई जीवन का आनंद धूम्रपान एवं नशों से दूर रहकर ही उठाया जा सकता है। काउंसलर राजा सिंह ने कहा कि जिन घरों में धूम्रपान या नशीले पदार्थों का सेवन होता है, उनके बच्चे •ाी जिज्ञासा एवं उत्सुकता वश उनका प्रयोग करने लग जाते हैं और धीरे-धीरे उन्हें पता •ाी नहीं चलता कि वे कब धूम्रपान या नशे के आदी हो गए हैं। उन्होंने कहा कि धूम्रपान और नशे से मुक्ति खुद की मजबूत इच्छा शक्ति से ही सं•ाव है। झींंजर ने कहा कि •ाारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को पूर्ण स्वस्थ रखते हुए स्वस्थ समाज स्थापना के लिए समर्थ बनना है। नागरिक हस्पताल से डॉक्टर सुशील कुमार बेबी ने कहा कि समय रहते इन परिवारों के बड़े बुजुर्गों को आत्मानुशासन और आत्म संयम का परिचय देते हुए इन दुर्व्यसनों से दूरी बनानी चाहिए अथवा काउंसलिंग एवं नशा मुक्ति केंद्रों का सहारा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि फिर •ाी यदि नशे से ग्रस्त व्यक्ति समझने के लिए तैयार नहीं, तो उसे एक बार कैंसर अस्पतालों के दर्शन करवाना चाहिए। वहां की दयनीय दशा और मरीजों की महादशा देखकर हो सकता है, उसका हृदय परिवर्तन हो जाए और वे तंबाकू अथवा अन्य नशा करना छोड़ दे।
समाजसेवी अध्यापक बूटा सिंह बदनारा ने कहा कि आजादी एवं स्वाधीनता का आनंद सामाजिक कुरीतियों और बुराइयों से दूर रहकर ही उठाया जा सकता है। आजादी के अमृत महोत्सव पर बच्चों एवं लोगों को धूम्रपान एवं तंबाकू से दूर रहने की शपथ दिलाई गई तथा उपस्थित लोगों एवं बच्चों में मिठाईयां बांटी गई। ब्लॉक समिति की तरफ से चेयरमैन नेत्रपाल शर्मा ने सराहनीय सामाजिक कार्यों के लिए जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर राजा सिंह झींंजर, बूटा सिंह, डॉक्टर सुशीला शर्मा बेबी, शीशपाल, गुरदीप सिंह को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर अनिल कुमार, सतनाम सिंह, कमलेश कौर, •ाक्ति देवी, सोनल, सोनाणा, बहोती देबी, रामलाल, कलावती, वेद प्रकाश, केला देवी सहित स•ाी बस्ती वासी •ाी उपस्थित थे
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.