Delhi Metro Rail Corporation,सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. NCR क्षेत्र में दिल्ली मेट्रो की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने तैयारियों पर काम शुरू कर दिया है. इस संबंध में तीन नए काॅरिडोर तैयार करने के लिए मेट्रो टोपोग्रॉफी (स्थलाकृतिक) सर्वे कराएगी और इसके लिए निविदा भी जारी कर दी गई है.
DMRC द्वारा दिल्ली से नोएडा सेक्टर- 142, समयपुर बादली से कुंडली और कुंडली से सोनीपत के लिए तीन नए रूट बनाएं जाएंगे. इन काॅरिडोर निर्माण से जहां नोएडा में मेट्रो कनेक्टिविटी मजबूत होगी, तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली- सोनीपत के बीच आवागमन करना और अधिक आसान हो जाएगा. सोनीपत के लोगों को पहली बार मेट्रो की सेवाएं उपलब्ध होगी.
डीएमआरसी के अधिकारी ने बताया कि टोपोग्रॉफी सर्वे की मदद से तीनों काॅरिडोर के लिए व्यावहारिकता का अध्ययन और डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार की जाएगी. निविदा आवंटित होने पर एक साल के भीतर काम पुरा करना है. इसके बाद, DMRC निर्माण से संबंधित आगे की प्रक्रिया शुरू करेगी.
उन्होंने बताया कि प्रस्तावित कॉरिडोर समयपुर बदली से हरियाणा बाॅर्डर कुंडली और इसके बाद कुंडली से सोनीपत तक बनेगा. इस काॅरिडोर निर्माण से गुरुग्राम- सोनीपत के बीच सीधी आवाजाही हो जाएगी. साथ ही, सोनीपत से दिल्ली के लिए बिना ट्रैफिक जाम में फंसे बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध होगी.
हरियाणा के 4 जिलों सोनीपत, गुरुग्राम, झज्जर और फरीदाबाद की सीमाएं दिल्ली से सटी हुई है. इनमें सोनीपत को छोड़कर सभी जिलों में दिल्ली मेट्रो की सेवाएं उपलब्ध हो चुकी है. ऐसे में सोनीपत में भी मेट्रो शुरू होने पर दिल्ली से सटे हरियाणा के सभी चारों जिलों में मेट्रो कनेक्टिविटी हो जाएगी.
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…