Ambala News: ट्रेन आने के समय से 1 घंटा पहले पहुंचना होगा अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर

0
153
Ambala News: ट्रेन आने के समय से 1 घंटा पहले पहुंचना होगा अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर
Ambala News: ट्रेन आने के समय से 1 घंटा पहले पहुंचना होगा अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर

होली पर ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते स्टेशन पर बढ़ाई सुरक्षा
Ambala News (आज समाज) अंबाला: यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे विभाग ने अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी है। जिसके चलते यात्रियों को ट्रेन आने के समय से 1 घंटा पहले अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचना होगा। स्टेशन पर अतिरिक्त स्टाफ तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं और इसकी जिम्मेदारी आरपीएफ को सौंपी गई है। स्टेशन पर व्यवस्थाओं का आकलन करने के लिए मंडल अधिकारियों को भी कमान सौंपी गई है, जो मौके पर आकर व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे।

वहीं, प्रतिदिन अंबाला रेल मंडल के प्रबंधक को रिपोर्ट भी सौंपी जाएगी। यात्रियों को एक जगह रोकने के लिए रेलवे परिसर में टेंट लगाए गए हैं। इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर भी रस्सियां बांधी जाएंगी, ताकि ट्रेन आने पर भगदड़ न मचे और कोई दुर्घटना न हो। इसके अलावा यात्रियों के लिए साफ पानी और खाने की सुविधा भी दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं।

टिकट चेक होने के बाद मिलेगी एंट्री

आरपीएफ इंस्पेक्टर जावेद खान के अनुसार स्टेशन के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट सील किए जाएंगे। यहां पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान तैनात रहेंगे। जो सभी को टिकट चेक करने के बाद ही एंट्री देंगे। वहीं, ट्रेन के रवाना होने से 1 घंटे पहले ही यात्रियों को स्टेशन परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। स्टेशन के गेट पर ही अनाउंसमेंट के लिए अतिरिक्त स्पीकर लगाए जाएंगे। जिससे यात्रियों को बाहर से ही ट्रेनों के आवाजाही की जानकारी मिल सकेगी।

यात्रियों को क्रमबद्ध तरीके पहुंचाया जाएगा ट्रेन तक

अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर आज से अतिरिक्त सहायता बूथ बनाए जाएंगे। जिस स्टेशन परिसर में भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा। यात्रियों को इन सहायता बूथों से ट्रेनों के आवागमन की सटीक जानकारी स्टेशन परिसर के बाहर ही मिल सकेगी। अंबाला कैंट स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा एंट्री पॉइंट पर ही एक यात्री होल्डिंग टेंट बनाया गया है। जर्नल कोच में यात्रा करने वालों को इसी एरिया में रखा जाएगा। ट्रेन आने पर आरपीएफ स्टाफ द्वारा यहीं से यात्रियों को क्रमबद्ध तरीके से ट्रेन तक पहुंचाया जाएगा।

आरपीएफ और जीआरपी के जवान किए तैनात

आरपीएफ पोस्ट अंबाला कैंट के इंस्पेक्टर जावेद खान के अनुसार होली को लेकर 50 आरपीएफ जवान व 20 जीआरपी के जवान स्टेशन परिसर में तैनात रहेंगे। जो पूरे स्टेशन पर जगह-जगह निगरानी रखेंगे। आरपीएफ इंस्पेक्टर जावेद खान के अनुसार स्टेशन परिसर में पिकअप और ड्रॉप करने आने वाले वाहनों को 5 मिनट का समय दिया जाएगा। इससे अधिक समय लगने पर संबंधित वहां के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें  : हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से