Reuse the bridal lehenga: ब्राइडल लहंगे को दोबारा पहन सकती हैं और दिख सकती हैं बेहद स्टाइलिश जानिए कैसे

0
110
Reuse the bridal leheng

Reuse the bridal lehenga: दुल्हनें बड़े ही चाव के साथ अपने ब्राइडल लुक को स्टाइल करती हैं। इसके लिए वे महंगे से महंगे ब्राइडल लहंगे को पहनती हैं तथा मेकअप से लेकर स्टाइलिंग तक सभी चीजें अप-टू-डेट रखना पसंद करती हैं। इसके अलावा वे अपने लुक को और सजाने के लिए भी काफी मेहनत करती हैं। लेकिन शादी के बाद वे महंगे लहंगे एक अलमारी में बंद ही पड़े रह जाते हैं।

सबसे पहले ये करना है जरूरी

ज्यादातर ब्राइडल लहंगे में डबल से ट्रिपल लेयर कैन-कैन लगी होती है जो कि लहंगे को वजन में बेहद भरी बना देती है। अगर आप अपने ब्राइडल लहंगे को दोबारा स्टाइल कर रही हैं तो आप उसे थोड़ा हल्का कर लें। ऐसा करने पर आप उस लहंगे को आसानी से वियर कर पाएंगी। साथ ही आपको कैन-कैन हटाने के बाद लहंगा आरामदायक भी महसूस होने लगेगा। इसके लिए आप किसी भी टेलर की मदद ले सकती हैं।

इस तरह से करें ड्रेप

आप चाहे तो कैन-कैन को कम करवा कर अपने ब्राइडल लहंगे को लहंगा-साड़ी की तरह ड्रेप कर सकती हैं। इसके लिए कोशिश करें कि आप पहले अपने लुक को एक बार इमेजिन कर लें। ऐसा करने पर आपको अपना पूरा लुक नजर आने लगेगा। साथ ही ज्वेलरी के लिए आप ज्यादा हैवी ऑप्शन को न चुनें। ऐसा इसलिए क्योंकि आपका लहंगा पहले से ही बेहद भारी है और अगर आप भारी ज्वेलरी कैरी करेंगी तो ये आपका लुक ओवर बना देगा।

लहंगे को इस तरह करें स्टाइल

अगर आप थोड़ा कस्टमाइज करना चाहती हैं तो आप केवल लहंगे की स्कर्ट को प्लेन टर्टल नैक टॉप के साथ वियर कर सकती हैं। आप चाहे तो प्लेन ब्लाउज का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप रेडीमेड टर्टल नेक क्रॉप टॉप से लेकर टेलर से कस्टमाइज करवा कर कोई भी ऑप्शन चुन सकती हैं। हेयर स्टाइल के लिए आप स्लीक बेक हेयर को ही चुनें। साथ ही आप इस तरह की ऑउटफिट के साथ रानी हार पहन सकती हैं।