Raksha Bandhan Special : वाटर प्रूफ लिफाफे में सुरक्षित रख सकेंगे राखी, कीमत महज दस रुपए

0
181
वाटर प्रूफ लिफाफे में सुरक्षित रख सकेंगे राखी, कीमत महज दस रुपए
वाटर प्रूफ लिफाफे में सुरक्षित रख सकेंगे राखी, कीमत महज दस रुपए

हरियाणा डाक विभाग की अनोखी पहल
Hisar News (आज समाज) हिसार: मानसून के महीने में रक्षाबंधन के अवसर पर डाक द्वारा बहनों को भेजी जाने वाली राखी वर्षा के पानी से खराब न हो इसके लिए डाक विभाग द्वारा अच्छी पहल शुरू की गई है। डाक विभाग द्वारा वाटरप्रूफ लिफाफे मंगवाए गए हैं। इन लिफाफे में केवल बहने अपने भाइयों के लिए प्रेम का धागा भेज सकती है। डाकघर में इस लिफाफे के लिए दस रुपये की कीमत रखी गई है। डिमांड के अनुसार प्रदेश के सभी डाकघरों में इसकी डिमांड भेजी गई थी और डिमांड के अनुसार करीब सभी डाकघरों में ये वाटर प्रूफ लिफाफे आ चुके हैं। इन लिफाफे से बहनें देश के साथ-साथ विदेशों में भी सात दिनों के अंदर अपने भाईयों को राखी भेज सकती है। राखी के दिन दूर बैठे किसी भाई की कलाई सूनी ना रह जाए इसे लेकर डाक विभाग ने विशेष पहल करते हुए राखी के दिन गुरुवार को छुट्टी होने के बावजूद राखी से संबंधित डाक वितरण करने का फैसला किया है।

19 अगस्त को है रक्षा बंधन

उप डाकघर में कार्यरत पोस्टमैन राखी के दिन भी घर-घर जाकर बहनों द्वारा प्रेम से भेजी गई राखी को उनके भाइयों तक पहुंचाएंगे। भाई-बहन प्रेम का त्योहार रक्षा बंधन इस बार सावन माह के 19 अगस्त को मनाया जाएगा। बहनें 41 रुपये में स्पीड पोस्ट से पूरे इंडिया में 72 घंटे में 50 ग्राम वेट के साथ राखी भेज सकेंगी। 20 ग्राम में 22 रुपये रजिस्ट्री के माध्यम से राखियों भेज सकते हैं व 125 रुपये में रजिस्ट्री के माध्यम से विदेश में राखी भेज सकेंगे। हांसी मेन पोस्ट आफिस के पोस्ट मास्टर रवि ने बताया कि रखा बंधन पर राखी की डाक को समय पर पहुंचने की पूरी कोशिश कर रहा है। इसके लिए राखी के स्पीड पोस्ट या रजिस्टर पोस्ट को 72 घंटों में गंतव्य तक पहुंचाने की पूरी लक्ष्य रखा गया है।