National Pension System: आजकल नौकरी पेशे में लगे लोग रिटायरमेंट की प्लानिंग करते रहते हैं। जिससे ऐसी कई स्कीम में निवेश कर देते हैं जिसमें बंपर लाभ तो दूर मोटा रिटर्न भी नहीं मिलता है। आप अपने बुढ़ापे के लिए चिंतित है, जिससे कोई स्कीम में पैसा लगाने की सोच रहे हैं। इसमें रिटायरमेंट फंड बनाने का मौका मिले तो आपके लिए नेशनल पेमेंट सिस्टम एक जबरदस्त योजना है।

रिटायरमेंट की प्लानिंग करने वाली कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन यानी कि एनपीएस स्कीम एक जबरदस्त स्कीम है। यहां पर अधिकांश वेतन भोगी कर्मचारी और रोजगार पेशेवर अपने रिटायरमेंट के लिए निवेश करते रहते हैं।

वही देश में इस योजना में जुड़ने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिससे आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 के मुताबिक मार्च 2024 तक, नेशनल पेंशन सिस्टम और अटल पेंशन योजना के ग्राहकों की कुल संख्या बढ़कर 7 करोड़ 35 लाख 60 हजार पर पहुंच गई।

तुरंत उठाएं राष्ट्रीय पेंशन योजना का बंपर लाभ

तो वही एनपीएस में कई तरह पर कई तरह से लाभ मिलता है। इस स्क्रीम को प्रमुख रूप से छोटे अंशदान से मोटा रिटायरमेंट फंड को बनाने की मदद मिलती है। सरकार के द्वारा संचालित और इसका प्रबंधन पेंशन फंड नियामक और विकास पर प्राधिकरण के द्वारा किया जाता है। आप की भी बुढ़ापे में कमाई हो तो राष्ट्रीय पेंशन स्कीम एक जबरदस्त मौका देती है। राष्ट्रीय पेंशन योजना में का लाभ 18 से 70 आयु का कर्मचारी या फिर गैर कर्मचारी उठा सकते हैं।

मिलेगी सालाना 1.5 लाख रुपये पेंशन

हम आप के लिए यहां पर एनपीएस कैलकुलेटर के अनुसार ,देखें तो अगर एनपीएस खाते में 30 साल की अवधि के लिए 10,000 रुपये के मासिक निवेश किया है, जिससे 60:40 इक्विटी के साथ ऋण अनुपात में रखते है। तो स्कीम के मच्योरिटी पर 1,36,75,952 रुपये एकमुश्त मिलेंगे। साथ ही 45,587 रुपये पेंशन मिलेगी।

तो वही अगर आप 25 साल की अवधि के लिए 1,36,75,952 मच्योरिटी राशि के साथ एक व्यवस्थित निकासी योजना में निवेश करते हैं तो आपको हर महीने अतिरिक्त 1.03 लाख रुपये मिलेंगे, जिससे कुल मासिक पेंशन 1.5 लाख रुपये मिलेगी।

आप को बता दें कि योजना केंद्र सरकार की ओर से संचालित हो रही है, जिससमें सरकारी के साथ प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी भी निवेश कर सकते हैं। यह एक लॉन्ग टर्म स्कीम है। इसमें निवेश करने पर आप एक बड़ा फंड बना सकते हैं। साथ ही रिटायरमेंट के बाद पेंशन भी मिलती है।

तो वही एनपीएस में ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट npstrust.org.in पर या पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाएं।