Auto News: बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चला सकते हैं यह वाहन

0
93
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चला सकते हैं यह वाहन
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चला सकते हैं यह वाहन

नई दिल्ली, Auto News: देश में यातायात नियमों को कुछ साल पहले ही सख्त किया गया है। नए मोटर वाहन एक्ट के हिसाब से अगर वाहन चालक ने कोई भी लापरवाही की तो उसे मोटा जुर्माना देना होता है। नए मोटर वाहन नियम में दोपहिया और चार पहिया दोनों ही वाहनों के लिए नियमों को पहले से कड़ा किया गया है। ऐसे कई नियम हैं, जिनकी वजह से लोगों को पांच हजार रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। इसमें से एक नियम है कि अगर ड्राइवर के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो ट्रैफिक पुलिस सख्त कदम उठाते हुए जुर्माना वसूल सकती है। मगर क्या आप जानते हैं कि देश में कुछ वाहनों को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं है। आपको इस जानकारी पर यकीन नहीं हो रहा होगा, मगर ऐसा सच है। अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो भी आप आसानी से ट्रैफिक पुलिस के सामने से वाहन लेकर निकल सकते हैं। हालांकि, यहां पर राइडर को एक नियम को मानना पड़ेगा। चलिए जानते हैं कि देश में किस वाहन को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी नहीं है।

यह है नियम

अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार, जिन इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिकतम गति 25 किलोमीटर प्रतिघंटा से ज्यादा है तो ही ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होगा। वहीं, अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा से कम है तो ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए कही भी जाने की जरूरत नहीं है। ऐसे में वाहन चालक को एक बड़ी राहत मिलती है। ऐसे में 25 किलोमीटर प्रतिघंटा से कम गति वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों को आसानी से किसी भी राजमार्ग पर चलाया जा सकता है। हालांकि, इस दौरान राइडर की सेफ्टी के लिए हेलमेट पहनना और अन्य सभी नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस के रोकने पर इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी देनी होगी।