You can better journalism by connecting with the ground: जमीन से जुड़कर कर सकते हैं बेहतर जर्नलिज्म

0
196

जयपुर। दो दिवसीय मीडिया समिट अनुगूंज का शुभारंभ जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को हुआ। इसमें देश भर के मीडिया के दिग्गज जुड़े। दिग्गजों का कहना है कि जमीन से जुड़कर ही बेहतर जर्नलिज्म कर सकते हैं। इस मौके पर जेयू के वाइस चेयरपर्सन अर्पित अग्रवाल ने बताया कि यह मीडिया समिट का कार्यक्रम जेयू की एकेडमिक एक्टिविटीज को बढ़ावा देता है और इससे विद्यार्थियों को मीडिया के वर्तमान परिदृश्य का भी पता चलता है। वहीं एक सत्र में वाइस चेयरपर्सन अमित अग्रवाल ने मीडिया व सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए मुद्दे उठाए और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की मीडिया के रुप में पहचान स्थापित करने की बात कही। अब मीडिया समिट के दूसरे दिन शनिवार को वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव, अजीत अंजुम और अंशुमन तिवारी आएंगे और मीडिया से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करेंगे।
जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरपर्सन अर्पित अग्रवाल, प्रेसीडेंट प्रो डीपी मिश्रा, आउटरीच एंड मार्केटिंग स्ट्रैटजी के डायरेक्टर धीमांत अग्रवाल, जगदीश चंद्रा और इण्डिया न्यूज ग्रुप के चीफ एडिटर अजय शुक्ला ने दीप प्रज्ज्वलित कर के कार्यक्रम की शुरूआत की। प्रेसीडेंट प्रो डीपी मिश्रा ने स्वागत वक्तव्य और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष अमित शर्मा ने वक्ताओं का परिचय दिया।

जमीन से जुड़कर कर सकते हैं बेहतर जर्नलिज्म : शुक्ल
मुख्य वक्ता इण्डिया न्यूज ग्रुप के मल्टीमीडिया चीफ एडिटर अजय शुक्ला ने बताया कि नैतिकता के दायरे में भी रहकर पत्रकारिता की जा सकती है। उन्होंने सवालों का जवाब देते हुए पत्रकारिता के वर्तमान स्वरुप और भविष्य की चुनौतियों पर बात की। उन्होंने बताया कि आज हर किसी के हाथ में मोबाइल और इंटरनेट है। इसलिए युवा पत्रकारों को आज कंटेंट लिखने और उसे प्रस्तुत करने में माहिर होना चाहिए। तभी वह इस इंडस्ट्री में टिक पाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने युवा पत्रकारों को पत्रकारिता के क्षेत्र में जमीन से जुड़कर काम करने की सीख दी। उन्होंने बताया कि पत्रकारों में खबरों को नशा होना चाहिए। अपने वक्तव्य के दौरान कहानियों और घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने और सफल होने के गुर बताए। इस सत्र का संचालन भाविका जोशी और भाविक जैन और मॉडरेशन लवीना ज्ञामलानी ने किया।
वहीं वरिष्ठ पत्रकार जगदीश चंद्रा ने कहा कि कठिन मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है। आज भी कठिन मेहनत करने वाला व्यक्ति सफलता के शिखर तक पहुंचता है। वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी प्रसाद पंत ने पाश की कविता का उदाहरण देते हुए बताया कि युवाओं को सपने देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का क्षेत्र चुनौतियों से भरा हुआ है। शनिवार के सत्र में वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव, अजीत अंजुम और अंशुमन तिवारी अपने विचार प्रकट करेंगे।