Jhajjar News: नए राशन डिपो के लिए आठ अगस्त तक कर सकते आनलाइन आवेदन

0
108
नए राशन डिपो के लिए आठ अगस्त तक कर सकते आनलाइन आवेदन
नए राशन डिपो के लिए आठ अगस्त तक कर सकते आनलाइन आवेदन

(आज समाज) झज्जर: जिले में नए राशन डिपो का लाइसेंस लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक व्यक्ति राशन डिपो का लाइसेंस लेने के लिए आगामी आठ अगस्त तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आदित्य कौशिक ने बताया कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हरियाणा द्वारा पीडीएस कंट्रोल आर्डर 2022 के तहत नए राशन डिपो के लाइसेंस जारी किए जाने है। इच्छुक व्यक्ति अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से नए डिपो के लिए आॅनलाइन आवेदन कर सकता है।

ये होनी चाहिए योग्यता

संबंधित वार्ड या गांव का कोई भी आवेदक जिसकी आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष तक है और आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12वीं पास होने के साथ-साथ कंप्यूटर का ज्ञान, परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य है, आवेदन कर सकता है। डीएफएससी ने बताया कि उचित मूल्य की सरकारी दुकान का लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया, सेवा का अधिकार अधिनियम-2014 के तहत तय की गयी समयावधि जो कि 30 दिन है, के तहत ही पूर्ण की जायेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कार्यालय झज्जर में संपर्क स्थापित किया जा सकता है।