15 मार्च तक कर सकते है आवेदन, 25 अप्रैल से शुरू होगी परीक्षा
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमत्रिंत किए। आवेदन हरियाणा लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर किए जा सकते है। आवेदन करने की अंमित तिथि 15 मार्च है। गौरतलब है कि हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर भर्ती की जानी है।

एचपीएससी ने भर्ती के लिए स्किल टेस्ट, स्क्रीनिंग टेस्ट और विषय ज्ञान परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। विषय के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर के विभिन्न पदों के लिए परीक्षाएं 25 अप्रैल से शुरू होंगी, जो 31 अगस्त तक चलेंगी। आयोग ने स्पष्ट किया है कि जरूरत पड़ने पर सुबह और शाम की शिफ्ट में स्क्रीनिंग टेस्ट और विषय ज्ञान परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव भी किया जा सकता है।

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के 20% आरक्षण के कोटे में भी कोटा लागू होने के कारण फिर से मांगने पड़े आवेदन

एचपीएससी ने पिछले साल दो अगस्त को यह भर्ती निकाली थी, जिसे बाद में 30 अक्टूबर को पुनर्विज्ञापित करना पड़ा। अब अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के 20% आरक्षण के कोटे में भी कोटा लागू होने के कारण एचपीएससी को फिर से युवाओं से आवेदन मांगने पड़े हैं।

10 % कोटा वंचित अनुसूचित जातियों के लिए और 10% कोटा अन्य अनुसूचित जातियों के लिए होगा। पात्र युवाओं को आरक्षण की नई व्यवस्था का लाभ लेने के लिए नए सिरे से दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इतना ही नहीं, उन युवाओं को भी आवेदन का मौका दिया गया है जो पिछली बार आवेदन से चूक गए थे।

ये भी पढ़ें : Uttarakhand Avalanche: चमोली जिले में माणा के पास एवलांच, 57 से 16 श्रमिक बचाए