Jind News: जींद यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए 7 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

0
106
जींद यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए 7 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
जींद यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए 7 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

Jind News (आज समाज) जींद: हरियाणा के जींद की चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिले को लेकर आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 जुलाई कर दी गई है।
पहले आवेदन करने की तारीख 26 जून थी। अभी तक आॅनलाइन आवेदन करने से वंचित रहे विद्यार्थी विभाग की वेबसाइट पर जाकर 7 जुलाई की शाम पांच बजे तक विभिन्न कोर्सेज में दाखिले के लिए ऐप्लाई कर सकते हैं। पहली मेरिट लिस्ट 10 जुलाई को जारी होगी। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. रणपाल सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों में एडमिशन को लेकर जबरदस्त उत्साह है, विद्यार्थियों के इस उत्साह को देखते हुए दाखिले की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है। विश्वविद्यालय में पहले से संचालित सभी कोर्सेज व नए कोर्सेज उद्योगों व बाजारों की मांग के अनुरूप डिजाइन किए गए हैं, ताकि विद्यार्थियों को आसानी से रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा सकें। सभी कोर्स राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत विश्वविद्यालय में शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों में भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू किया गया है। डा. रणपाल ने बताया कि सात जुलाई तक आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 10 से 12 जुलाई तक एडमिशन के लिए एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और 15 जुलाई को इस परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा एमपीएड और बीपीएड जैसे कोर्सेज के लिए 12 जुलाई को पुरुषों और 13 जुलाई को महिलाओं का फिजिकल एफिंसेएंसी टेस्ट आयोजित होगा और 16 जुलाई को एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। डॉ. रणपाल ने बताया कि यूजी कोर्सेज में दाखिले को लेकर पहली मेरिट लिस्ट 10 जुलाई को जारी होगी। विश्वविद्यालय में सीटों से लेकर फीस समेत सारी जानकारी विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। यूनिवर्सिटी में 28 डिपार्टमेंट हैं। इस सत्र में 14 नए प्रोग्राम भी शुरू किए गए हैं। कुल 68 प्रोग्राम में विद्यार्थी दाखिला ले पाएंगे।