Haryana News Kaithal: 30 जून तक कॉलेजों में कर सकते हैं स्नातक में दाखिले के लिए आवेदन

0
137
30 जून तक कॉलेजों में कर सकते हैं स्नातक में दाखिले के लिए आवेदन
30 जून तक कॉलेजों में कर सकते हैं स्नातक में दाखिले के लिए आवेदन

Haryana News (आज समाज) कैथल: हरियाणा में उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से कॉलेजों में दाखिला तिथि को बढ़ाकर 25 से 30 जून कर दिया है। अब विद्यार्थियों को पांच दिन और आवेदन करने के लिए समय दिया गया है। जिन विद्यार्थियों ने अब तक कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन नहीं किया है, वह जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं। अब तक कैथल शहर के चार कॉलेजों आरकेएसडी, राजकीय कॉलेज, जाट महाविद्यालय व आईजी महिला महाविद्यालय में अब तक दस हजार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। राजकीय कॉलेज के प्राचार्य मनोज कुमार भांबू ने कहा कि उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 30 जून कर दिया है। जिन विद्यार्थियों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वह जल्द से अपना आवेदन कर लें। राजकीय कॉलेज में अब तक 2200 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। विद्यार्थियों का आवेदन करने के लिए कॉलेज में निशुल्क व्यवस्था की गई है। आवेदन प्रक्रिया में किसी प्रकार की परेशानी आती है तो उसके लिए हेल्प डेस्क पर जानकारी प्राप्त कर सकता है। आरकेएसडी कॉलेज में इस बार छात्रों के लिए सभी स्नातक कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण सुविधा उपलब्ध की है। कॉलेज में उपलब्ध पंजीकरण सुविधा के साथ, छात्र विषय संयोजन, उनकी सीट संरचनाओं, विभिन्न बहु-विषयक पाठ्यक्रम संयोजन आदि के बारे में विभिन्न प्रश्नों के साथ हेल्प डेस्क पर बड़ी संख्या में आए। सामान्य तौर पर छात्र अपना पंजीकरण स्वयं करते हैं और कॉलेज के हेल्प डेस्क पर कर्मचारियों की मदद से किए जा रहे पंजीकरण में बहुत अंतर होता है, क्योंकि बाद में अधिक स्पष्टता होती है। प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने कहा कि आज तक कॉलेज में हमें लगभग 4000 पंजीकरण प्राप्त हुए हैं और यह संख्या सभी खुली प्रवेश प्रक्रियाओं के अंत तक 5000 तक पहुंचने की उम्मीद है। डॉ. रामफल मौन, डॉ. एसपी वर्मा, डॉ. अंकित, प्रो. मीनू और प्रो. मनिका ने कॉलेज के सहायता और पंजीकरण डेस्क पर छात्रों की सहायता की।