SBI Amrit Vrishti FD : 444 दिन की एफडी पर मिल रहा छप्‍परफाड़ ब्‍याज, घर बैठे भी लगा सकते हैं पैसे

0
94
SBI Amrit Vrishti FD : 444 दिन की एफडी पर मिल रहा छप्‍परफाड़ ब्‍याज, घर बैठे भी लगा सकते हैं पैसे
SBI Amrit Vrishti FD : 444 दिन की एफडी पर मिल रहा छप्‍परफाड़ ब्‍याज, घर बैठे भी लगा सकते हैं पैसे

SBI Amrit Vrishti FD,नई दिल्‍ली: फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (Bank FD) यानी एफडी, भारतीयों का एक पसंदीदा निवेश साधन है. पैसे डूबने का खतरा न होने और गारंटिड रिटर्न मिलने की वजह से जोखिम न उठाने वाले निवेशक एफडी में खूब पैसा लगाते हैं. ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बैंक भी नई-नई एफडी स्‍कीम्‍स लॉन्‍च करते रहते हैं. भारतीय स्‍टेट बैंक भी कई विशेष फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट्स चला रहा है. ऐसी ही एक स्‍पेशल एफडी है ‘एसबीआई अमृत वृष्टि एफडी’ (SBI Amrit Vrishti FD). इस विशेष एफडी को इस साल ही लॉन्‍च किया गया था. 444 दिनों की इस FD पर आम ग्राहक को बैंक 7.25% सालाना ब्याज दे रहा है. वहीं, वरिष्‍ठ नागरिकों को सालाना 7.75% ब्‍याज दिया जा रहा है.

खास बात यह है एसबीआई अमृत वृष्टि एफडी में निवेश आप घर बैठे भी कर सकते हैं. यानी आपको ब्रांच जाने की भी आवश्‍यकता नहीं है. नेट बैंकिंग और SBI YONO ऐप के जरिए आप यह एफडी खरीद सकते हैं. बैंक ब्रांच जाकर भी इस विशेष एफडी में पैसे लगाने का विकल्‍प आपके पास है. एसबीआई अमृत वृष्टि एफडी में 31 मार्च 2025 तक निवेश किया जा सकता है.

7 दिन से 10 साल के लिए करा सकते हैं एफडी
भारतीय स्‍टेट बैंक कई अवधियों वाली एफडी ग्राहकों को उपलब्‍ध कराता है. भारत के सबसे बड़े बैंक में आप 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि की एफडी करा सकते हैं. अलग-अलग अवधि वाली एफडी की ब्‍याज दरें भी भिन्‍न-भिन्‍न हैं. एसबीआई 7 से 45 दिन की अवधि वाली एफडी पर 3.50% से 4.00% तक ब्‍याज दे रहा है. 46 से 179 दिन की एफडी पर 5.50% से 6.00%, 180 से 210 दिन पर 6.25% से 6.75% और 211 से 1 साल से कम अवधि वाली एफडी पर 6.50% से 7.00% तक ब्‍याज दिया जा रहा है.

1 साल से लेकर 2 साल से कम वाली एफडी पर 6.80% से 7.30%, 2 साल से लेकर 3 साल से कम वाली पर 7.00% से 7.50%, 3 साल से लेकर 5 साल से कम अवधि वाली एफडी प पर 6.75% से 7.25% और 5 साल से 10 साल तक की अवधि वाली एफडी पर 6.50% से 7.50% ब्‍याज दिया जा रहा है.

अमृत कलश स्कीम भी चला रहा SBI
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भी स्पेशल फिक्स डिपॉजिट (FD) स्कीम अमृत कलश चला रहा है. इस स्कीम के तहत सीनियर सिटिजन्स को FD पर 7.60% और आम ग्राहकों को को 7.10% सालाना ब्याज दिया जा रहा है. इस फिक्स डिपॉजिट स्कीम में 400 दिन के लिए निवेश करना होता है.