lic kanyadan policy पर मिल रहा तगड़ा रिटर्न, जानें क्‍या है खूबियां

0
53
lic kanyadan policy पर मिल रहा तगड़ा रिटर्न, जानें क्‍या है खूबियां
lic kanyadan policy पर मिल रहा तगड़ा रिटर्न, जानें क्‍या है खूबियां
नई दिल्‍ली, lic kanyadan policy: सरकार की बड़ी और विश्वसनीय संस्थाओं में गिने जाने वाली एलआईसी की तरफ से कुछ ऐसी पॉलिसी चलाई जा री हैं, जो हर किसी को मालामाल करती दिख रही है.

इस पॉलिसी में लोगों को तगड़ा रिटर्न मिल रहा है, जिस मौके को आपने गंवाया तो फिर पछतावा करना होगा. इसलिए जरूरी है कि आप तनिक भी यह ऑफर हाथ से ना जाने दें.

एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी से जुड़कर आप मालामाल बनने का सपना पूरा कर सकते हैं जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है.

पॉलिसी का मकसद गरीबों को भी अमीर बनाना है. अगर आपको 22.5 लाख रुपये का फंड इकट्ठा करना है तो पॉलिसी से जुड़ी कुछ जरूरी बातों को समझना होगा, जिससे सारा कंफ्यूजन ही खत्म हो जाएगा.

वैसे भी इस पॉलिसी में निवेश करना कोई जोखिम का काम नहीं है, जिसका आप आराम से लाभ ले सकते हैं.

कन्यादान पॉलिसी से जुड़ी खास बातें

एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो कुछ महत्वपूर्ण शर्तों को जानना होगा, जिससे आपका सब कंफ्यूजन ही खत्म हो जाएगा.

इसमें आपको महीने, तिमाही और छमाही व सालाना के हिसाब से प्रीमियम भरना होगा, जहां किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी आप 13 से 25 तक का टर्म प्लान चुन सकते हैं.

इसमें आपको 22 साल तक का प्रीमियम भरने की जरूरत होगी, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है. स्कीम 25 वर्ष के बाद मैच्योर हो जाती है, क्योंकि इस पॉलिसी के अनुसार, टर्म प्लान 13से 25 वर्ष का है. इसके साथ ही मैच्‍योरिटी के समय सम एश्‍योर्ड+बोनस+फाइनल बोनस के साथ पूरा पैसा देने का काम किया जाता है.

लड़की की पाप की उम्र मिनिमम 18 और अधिक 50 साल तक होनी जरूरी है. पॉलिसी से जुड़ते ही आप लोन का फायदा भी प्राप्त कर सकते हैं.

पॉलिसी को सरेंडर कराना चाहते हैं तो इसे लेने के दो साल बाद यह सुविधा प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही प्रीमियम का भुगतान करने के लिए भी 30 दिन का समय दिया जाता है.

ऐसे मिलेगा 22.5 लाख का रिफंडकन्यादान पॉलिसी में कैसे आपको 22.5 लाख रुपये का रिफंड मिल जाएगा, यह आपको बखूबी जानना होगा. पॉलिसी के अनुसार, 25 वर्ष का टर्म प्लान खरीदते हैं तो 41,367 रुपये का साल में प्रीमियम देना होगा. इसके साथ ही मंथली कैलकुलेट करें तो प्रीमियम करीब 3,445 रुपये भरने की जरूरत होगी.

प्रीमियम को आपको 22 साल तक जमा करने की आवश्यकता होगी. इसके साथ ही 25 साल के टर्म पीरियड के दौरान इसमें 22.5 लाख का जीवन बीमा कवरेज का लाभ आराम से मिल जाएगा, जिसके लिए आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.