टोक्यो। जापान केप्रधानमंत्री शिंजो आबे के स्वास्थ्य कारणों सेअपने पद से इस्तीफा देने केबाद अब जपान को योशिहिडे सुगा के रूप में नए प्रधानमंत्री मिल गए हैं। पिछले आठ सालों में वह इस पद काबिज होने वाले पहले नेता हैं। बता दें कि सुगा को जापान की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) का नेता चुना गया। जिसके बाद उन्हें जपान का प्रधानमंत्री चुना गया। उन्होंने बेहद ही आसानी से आंतरिक वोट में जीत हासिल की। सुगा को 534 में 377 वोट हासिल हुए। सुगा ने अपने दो प्रतिद्वंदियों पूर्व रक्षा मंत्री शिगेरु इशिबा और पूर्व विदेश मंत्री फुमियो किशिदा को हराकर जीत प्राप्त की। सुगा को आबे की नितियों और कार्यों को आगे बढ़ाने वाले नेता के रूप में ही देखा जा रहा है। सुगा 71 वर्षीय नेता है और उनका उद्देश्य देश में स्थिरिता लाना है। उन्होंने विशेष रूप से कहा है कि उनकी उम्मीदवारी प्रधानमंत्री आबे के कार्यक्रमों को जारी रखने की इच्छा से प्रेरित थी। एक किसान के बेटे सुगा का पालन-पोषण जापान के उत्तरी अकिता क्षेत्र में हुआ था। सुगा को लेकर माना जाता है कि उनकी सबसे बड़ी चिंता ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंख्या ह्रास का मुद्दा है, जिसपर वह प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कार्य कर सकते हैं।