Yogi government : योगी सरकार ने देर रात किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

0
81
Yogi government : योगी सरकार ने देर रात किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
Yogi government : योगी सरकार ने देर रात किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

Yogi government :  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। जिलाधिकारी समेत 31 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया गया। इसमें तीन मंडलों के कमिश्नर समेत 31 अफसर और लखनऊ व बाराबंकी समेत 14 जिलाधिकारी शामिल हैं। सरकार इसे बड़ा फैसला मान रही है।

सरकार ने मेरठ, आगरा और अलीगढ़ में नए मंडलायुक्तों की नियुक्ति की है। इसके अलावा यूपी सरकार ने मथुरा, बुलंदशहर, लखनऊ, अलीगढ़, प्रतापगढ़, बिजनौर, कानपुर नगर, बागपत, बांदा, गाजियाबाद, मेरठ, फर्रुखाबाद, बाराबंकी और सुल्तानपुर के जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया है। किसे कहां की कमान मिली? नीचे दिए गए लेख में इन सभी जानकारियों को दिया गया है।

किसको कहां की कमान मिली?

उत्तर प्रदेश में अधिकारियों के फेरबदल के बाद सुहास एल वाई को खेल एवं युवा कल्याण विभाग का सचिव तथा युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल का महानिदेशक बनाया गया था। हालांकि, उन्हें इन पदों से हटाकर अब खेल एवं युवा कल्याण का सचिव बनाया गया है।

आगर की मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी को चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का सचिव बनाया गया है। सहारनपुर के मंडलायुक्त ऋषिकेश भास्कर यशोद को मंडलायुक्त बनाया गया है। मथुरा के जिलाधिकारी मेरठ शैलेंद्र कुमार सिंह को आगरा का मंडलायुक्त बनाया गया है। बुलंदशहर के जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह को मथुरा का जिलाधिकारी बनाया गया है।

बाराबंकी की कमान किसे मिली?

शासन में महत्वपूर्ण फेरबदल के बाद ग्रेटर नोएडा के अपर कार्यपालक अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी को फर्रुखाबाद का जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं, बराबंकी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार को विशेष सचिव उत्तर प्रदेश मंत्री और शशांक त्रिपत को बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है।

कृतिका ज्योत्सना जिलाधिकारी सुल्तान को विशेष सचिव राज्य कर, कुमार हर्ष विशेष सचिव सीएम एवं विशेष सचिव नागरिक उड्डयन को जिलाधिकारी सुल्तानपुर बनाया गया है। ईशान प्रताप सिंह को विशेष सचिव सीएम के वर्तमान पद के साथ-साथ विशेष सचिव नागरिक उड्डयन एवं निदेशक उद्यान का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है।

नरेंद्र प्रसाद पांडेय को न्यायिक राजस्व परिषद प्रयागराज की जिम्मेदारी दी गई है। अर्चना वर्मा को विशेष कार्यपालक अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है। स्वास्थ्य बीमा और ईशान प्रताप सिंह को नागरिक उड्डयन में विशेष कार्यपालक अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। अलीगढ़ मंडलायुक्त चैत्रा वी. को युवा एवं प्रांतीय दल का महानिदेशक नियुक्त किया गया है

यह भी पढ़ें : Gold Price Today : सोने के भाव में लगातार उछाल देखने को मिल रहा, देखें ताजा भाव