लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना संकट के दौरान लगातारा प्रवासी श्रमिकों को अन्य राज्यों से घर वापसी के लिए सहायता कर रहे हैं। अब उन्होंने अन्य राज्यों सेयूपी आ रहे श्रमिकों के लिए सहायता का एलान किया। सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि बाहर से आ रहे मजदूरों को एक हजार रुपए का भरणपोषण भत्ता दिया जाए। सीएम का कहना है कि किसी को भी प्रदेश मेंभूखा नहीं रहने दिया जाएगा। हर परिवार को जरूरत के मुताबिक खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज हुई टीम-11 के लॉकडाउन की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने कहा कि प्रवासी कामगारों व श्रमिकों की सुरक्षित एवं सम्मानजनक ढंग से वापसी कराई जाए। कोई भी प्रवासी श्रमिक पैदल, दोपहिया वाहन आदि किसी भी असुरक्षित साधन से यात्रा न करे। इन्हें बस और ट्रेन जैसे सुरक्षित साधनों से पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि गृह जनपद में क्वारंटाइन सेन्टर पर प्रवासी कामगार-श्रमिक की थर्मल स्कैनिंग की जाए। कोरोना की दृष्टि से संदिग्ध प्रवासी कामगार-श्रमिक की पूल टेस्टिंग के माध्यम से मेडिकल जांच भी की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी व्यक्ति को बिना मास्क के बाहर नहीं निकलने दिया जाए। लॉकडाउन के दौरान सप्लाई चेन के सुचारू संचालन व्यवस्था प्रभावी ढंग से जारी रहे।
Home राज्य उत्तर प्रदेश Yogi government to declare maintenance allowance for migrant workers in UP: यूपी...
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.