Yogi Government ने पेश किया 17865 करोड़ का अनुपूरक बजट, 790 करोड़ के नए प्रस्ताव

0
148
योगी सरकार ने पेश किया 17865 करोड़ का अनुपूरक बजट, 790 करोड़ के नए प्रस्ताव
योगी सरकार ने पेश किया 17865 करोड़ का अनुपूरक बजट, 790 करोड़ के नए प्रस्ताव
UP Government Budget, अजय त्रिवेदी, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में 17865 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया। यह चालू वित्तीय वर्ष में पेश होने वाला योगी सरकार का दूसरा अनुपूरक बजट है। इस बार के अनुपूरक बजट का करीब 50 फीसदी 8587 करोड़ रुपए ऊर्जा विभाग की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आवंटित किया गया है।

बजट का कुल आकार 17865.72 करोड़ रुपए : वित्त मंत्री

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश करते हुए कहा कि इसका कुल आकार 17865.72 करोड़ रुपए है। उन्होंने कहा कि जब भी आवश्यकता होती है तब संवैधानिक तरीके से सदन के माध्यम से अनुपूरक बजट लाने का अधिकार है। वित्त मंत्री ने बताया कि अनुपूरक बजट में 790.49 करोड़ रुपए के नए प्रस्ताव सम्मिलित किए गए हैं। साथ ही इसमें केंद्रीय योजनाओं में 422.56 करोड़ रुपए के केंद्रांश की राशि भी अनुमानित है।

कुल बजट अब 766513.36 करोड़ रुपए

योगी सरकार का मूल बजट 736437.71 करोड़ रुपए (2.42 फीसदी) का है। इससे पहले जुलाई में मानसून सत्र के दौरान प्रदेश सरकार 12209.93 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश कर चुकी है। दोनों अनुपूरक बजट को मिलाकर योगी सरकार का वित्तीय वर्ष 2024-25 का कुल बजट अब 766513.36 करोड़ रुपए का हो गया है।

विभागों के लिए जरूरत के अनुरूप बजट का प्रावधान

सुरेश खन्ना ने बताया कि अनुपूरक बजट में विभिन्न विभागों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप बजट जारी किया जाएगा। इसमें ऊर्जा विभाग को 8587.27 करोड़ रुपए,  वित्त विभाग को 2438.63 करोड़ रुपए, परिवार कल्याण विभाग को 1592.28 करोड़ रुपए, पशुधन विभाग के लिए 1001 करोड़ रुपए, लोकनिर्माण विभाग के लिए 805 करोड़ रुपए, प्राथमिक शिक्षा विभाग के लिए 515 करोड़ रुपए,  सूचना विभाग के लिए 505 करोड़ रुपए,  पंचायती राज विभाग के लिए 454.01 करोड़ रुपए और चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के लिए 354.54 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है।

महाकुंभ के लिए 20 करोड़ रुपए

अनुपूरक बजट में महाकुंभ में कार्यक्रमों के आयोजन के लिए 20 करोड़। इसी प्रायोजन के लिए पुलिस विभाग को गाड़ियां खरीदने के मद में 27.48 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। औद्योगिक प्रोत्साहन एवं रोजगार सृजन नीति के लिए 30 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। प्रदेश के गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना के लिए 454 करोड़ रुपए तो छुट्टा गोवंश के रख-रखाव के लिए 1000 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।

ऊर्जा विभाग को आवंटित किए गए 2280 करोड़ रुपए में से पावर कारपोरेशन को राजस्व क्षतिपूर्ति के तौर और 815.19 करोड़ रुपए, निजी नलकूप से सिंचाई करने वाले किसानों के बिजली बिल के एवज में दिए जाएंगे। अनुपूरक बजट में 1200 करोड़ रुपए प्रदेश में बिजली आपूर्ति के नेटवर्क को मजबूत करने के लिए आवंटित किए गए हैं।

फरवरी में पेश किया था प्रदेश का सालाना बजट

गौरतलब है कि योगी सरकार ने इसी साल फरवरी में प्रदेश का सालाना बजट पेश किया था, जो 7.36 लाख करोड़ रुपए से अधिक का था। इसके बाद योगी सरकार ने 30 जुलाई को 12,209.93 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया था। इसके 5 माह के बाद एक बार फिर योगी सरकार दूसरा अनुपूरक बजट लेकर आई है। इस बजट को मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित हुई कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गई।

ये भी पढ़ें : Income Tax Raids: मेरठ में बीजेपी नेता व उद्योगपतियों के आवास पर आईटी के छापे