Yogi Adityanath Zindabad, Haryana government will also make laws on love jihad – Anil Vij: योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद, हरियाणा सरकार भी बनाएगी लव जिहाद पर कानून-अनिल विज

0
448

नई दिल्ली। लव जिहाद पर यूपी सरकार नेअध्यादेश लाने के फैसले का हरियाणा सरकार ने स्वागत किया है। हरियाणा सरकार मेंव् फायर ब्रांड नेता मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर जानकारी दी कि हयिाणा सरकार भी लव जिहाद पर कानून बनाएगी। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार भी लव जिहाद पर बिल पेश करनेवाली है। मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर से शुरू होगा और 30 दिसंबर तक चलेगा। अनिल विज ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के गुनहगारों पर एक्शन के लिए योगी कैबिनेट ने इस कानून पर अंतिम मुहर लगा दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद। हरियाणा भी लव जिहाद पर शीघ्र कानून बनाएगा। गौरतलब है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की बैठक ने अवैध धर्मांतरण कानून ह्यउत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश-2020ह्ण के मसौदे को मंजूरी दे दी गई। इसके तहत बहला-फुसला कर, जबरन, छल-कपट कर, प्रलोभन देकर या किसी कपट रीति से या विवाह द्वारा एक धर्म से दूसरे धर्म में किया गया परिवर्तन गैरकानूनी होगा। ऐसा कराने वाले को दस वर्ष की सजा दी जाएगी। इस सजा के अलावा 25 हजार रुपये जुमार्नाका भी प्रावधान होगा। सीएम योगी ने कहा था कि हमारी सरकार लव जेहाद पर कानून लेक आएगी।