उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आई.आर.सी.टी.सी. द्वारा संचालित देश की प्रथम काॅरपोरेट ट्रेन लखनऊ जंक्शन-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस को झण्डी दिखाकर आज यहां लखनऊ जंक्शन से रवाना किया। उत्तर प्रदेश को देश की पहली काॅरपोरेट ट्रेन की सुविधा प्रदान करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल जी के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रगति के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का होना आवश्यक है। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माध्यम से ही नागरिकों को बेहतर सुविधाएं दी जा सकती हैं। उन्होंने मोबाइल फोन का उदाहरण देते हुए कहा कि एक समय मोबाइल से काॅल करना बहुत महंगा था लेकिन आज मोबाइल एक काॅमन मैन की पहुंच में आ गया है। उन्हांेने कहा कि संचार क्रांति ने देश व दुनिया को एक परिवार का रूप दिया है। ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बेहतर करना आज की मांग है। इस दिशा में पहली कारपोरेट ट्रेन के संचालन से एक नए युग का प्रारम्भ हुआ है। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल सस्ती, सुरक्षित व पयार्वरण हितैषी है। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने ट्रेन का अवलोकन भी किया तथा यात्रियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का मानना है कि देश के प्रत्येक नागरिक को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हों। इसके अन्तर्गत एयर कनेक्टिविटी को बेहतर किया गया है। उड़ान ;न्क्।छद्ध योजना के माध्यम से आमजन तक हवाई सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ईको टूरिज्म की अपार सम्भावनाएं हैं। ज्ञातव्य है कि इस अत्याधुनिक रेलगाड़ी में यात्रियों की सुविधा के लिए आरामदायक सीटें, पढ़ने हेतु रीडिंग लाइट््स, स्वचालित परदे, स्वचालित प्रवेश द्वार तथा इंफोटेनमेन्ट प्रणाली की व्यवस्था की गयी है।
Home राज्य उत्तर प्रदेश Yogi Adityanath Tejas Express flagged off: योगी आदित्यनाथ तेजस एक्सप्रेस को झण्डी...
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.