संजीव कोशिक, रोहतक:
ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त व पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने रविवार सुबह शहर में साइक्लिंग इवेंट में शिरकत की। उन्होंने खुद भी साइकिल चलाकर रोहतकवासियों को पर्यावरण के प्रति सचेत किया और साइक्लिंग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। इस साइक्लिंग इवेंट की शुरूआत सोनीपत रोड रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक से हुई। इसके बाद इस इवेंट में शामिल साइक्लिस्ट सोनीपत स्टैंड ,अशोका चौक, डी पार्क, पावर हाउस चौक ,दिल्ली बाईपास, शीला बाईपास चौक होते हुए वापस सोनीपत रोड रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक पहुंचे। बाद में इवेंट में शामिल कुछ बेहतरीन साइकिलिस्ट को सम्मानित भी किया गया। इस साइकिलिंग इवेंट का आयोजन क्रीड़ा भारती ,इको राइडर्स क्लब और ट्रेक एंड ट्रेल की ओर से किया गया। इस अवसर पर प्रमुख तौर संदीप पाराशर,गजेन्द्र दत्त, चिंटू भारद्वाज, ऐडवोकेट शमशेर सिंह सांगवान 69 वर्षीय, राजपाल खासा 68 वर्षीय, कटार सिंह जाखड़ 72 वर्षीय, कमलेश राणा 62 वर्षीय, रमेश सैनी 59 वर्षीय, अरविंद्र पाल दहिया, कपिल कौशिक, प्रियव्रत राठी, हिमांशु कौशिक, अमरेन्द्र, सर्वेश राठी, सुमित सिंघल, राहुल, कुलदीप बलहारा, विजय रोहिल्ला, सागर, मनोज आदि मौजूद रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.