Yoga will not weaken by saying Allah, controversy-Abhishek Manu Singhvi: अल्लाह कहने से कमजोर नहीं होगा योग, विवाद-अभिषेक मनु सिघवी

0
463

दुनिया आज भारतीय योग को सेलिब्रेट कर रही है। विश्व आज सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। देश-विदेश सभी स्थानों पर योग सेसंबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। योग दिवस केकार्यक्रमों में कईजानी मानी हस्तियों ने भाग भी लिया। लेकिन कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी नेअपने ट्वीट के माध्यम से विवाद पैदा कर दिया है। सिंघवी ने ट्वीट किया कि ऊं के उच्चारण से न तो योग ज्यादा शक्तिशाली होगा और न अल्लाह कहने से योग की शक्ति कम होगी। इस बयान के बाद से ही ट्विटर पर विवाद चल पड़ा हाजारों लोग इसे लेकर सोशल मीडिया पर बात करने लगे। सिंघवी ने योग को लेकर ॐ और अल्लाह का जिक्र किया, तो योगगुरु बाबा रामदेव ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि सबको सन्मति दे भगवान।  योग दिवस के मौकेपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेयोग को जीवन का अनिवार्यअंग बनाने की सलाह दी। उन्होंनेकहा कि कोरोना काल मेंभी योग ने उम्मीद किरण को जगाए रखा। योग लोगों केलिए एक आशा की किरण बना हुआ है। लोगों का उत्साह योग के प्रति बिलकुल भी कम नहीं हुआ है। उन्होंनेआगेकहा कि कोरोना ने दस्तक दी थी तब दुनिया इसके लिए तैयार नहीं थी लेकिन ऐसे समय में योग ही आत्मबल का एक बड़ा माध्यम बना। पीएम मोदी ने आज एम-योगा ऐप का भी ऐलान किया है।