Yoga Session Conducted योग शिक्षा एकता डांग ने डी ए वी कॉलेज में मुख्य अतिथि रूप में की शिरकत  

0
355
Yoga Session Conducted

Yoga Session Conducted योग शिक्षा एकता डांग ने डी ए वी कॉलेज में मुख्य अतिथि रूप में की शिरकत  

आज समाज डिजिटल, अम्बाला  

Yoga Session Conducted : अंबाला शहर डीएवी कॉलेज प्रिंसिपल सलिल डोसाज एवं वूमेन सेल इंचार्ज प्रो शिवानी डावर तथा प्रो गरिमा एवं प्रो प्रियंका के निर्देशन में योगा सेशन करवाया गया। (Yoga Session Conducted) मुख्य अतिथि के रुप में योगा ट्रेनर एकता डांग ने शिरकत की। प्रिंसिपल तथा मुख्य अतिथि डांग द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रिंसिपल ने अपने वक्तव्य में एकता डांग का धन्यवाद एवं स्वागत करते हुए पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट किया ।

प्रत्येक रोग से मुक्ति दिलाने वाले आसनों से बखूबी अवगत कराया

योग शिक्षिका डांग ने उपस्थित प्रोफेसर एवं विद्यार्थियों को प्रत्येक रोग से मुक्ति दिलाने वाले आसनों से बखूबी अवगत कराया। तथा प्राणायाम एवं योगिक क्रिया का अभ्यास करवाते हुए हर क्रिया का महत्व,समय अवधि, गति सीमा एवं लाभ के विषय में स्पष्ट वर्णन किया। (Yoga Session Conducted) स्ट्रैचिंग अभ्यास करवाने उपरांत डायबिटीज, रक्तचाप ,नेत्र रोग पेट रोग, थायराइड, कमर एवं घुटना दर्द , सर्वाइकल एवं नींद ना आना संबंधित समस्या मुक्त आसनों का अभ्यास करवाने के साथ-साथ विस्तार पूर्वक जानकारी दी। तथा प्राणायाम का अभ्यास करवाते हुए शरीर के भीतरी अंगों को उससे प्राप्त होने वाली शक्ति तथा लाभ के बारे में बताया।

प्रोफेसर और विद्यार्थियों ने डांग द्वारा सरल ढंग से सिखाई गई यौगिक टेक्निक्स को खूब सराहा तथा योग शिक्षिका द्वारा कराए गए मेडिटेशन के माध्यम से बने भक्तिमय माहौल का भरपूर आनंद प्राप्त किया । (Yoga Session Conducted)कॉलेज की प्रोफेसर रेखा शर्मा ने योग शिक्षिका डांग की समाज को निरंतर मिल रही सेवाओं का विवरण देते हुए नारी सशक्तिकरण पर खूबसूरत रचना पेश की। अंत में प्रिंसिपल तथा उपस्थित जनों द्वारा योग शिक्षिका की प्रशंसा तथा धन्यवाद करते हुए एक बार फिर से कॉलेज परिसर में योगा का आयोजन करने की गुजारिश की ।

Also Read : ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी