Yoga National Camp: श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में सात दिवसीय योगा नेशनल कैंप आज

0
302
योगा नेशनल कैंप की जानकारी देते प्राचार्य वीरेंद्र सिंह।
योगा नेशनल कैंप की जानकारी देते प्राचार्य वीरेंद्र सिंह।

Aaj Samaj (आज समाज),Yoga National Camp, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में मंगलवार से सात दिवसीय योगा नेशनल कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस बारें में जानकारी देते हुए स्कूल प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने बताया कि यह कैंप निदेशालय सैकेंडरी शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा आयोजित किया जाएगा।

योगा कैंप में प्रदेभ भर के योगार्थी लेगें भाग

उन्होंने बताया कि श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ मे 30 मई से 5 जून तक सात दिवसीय योगा नेशनल कैंप आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कैप में प्रदेश के योग में भाग लेने वाले योगार्थी भाग लेंगे। जिसकी सूचना एईओ रमेश चंद्र डीईओ नारनौल द्वारा स्कूल प्रशासन को दी गई तथा योगार्थियों की रहन सहन की सुविधा स्कूल द्वारा की जाएगी। प्राचार्य ने बताया कि श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ मे योगार्थियों को योगा प्रशिक्षण कोच द्वारा दिया जाएगा तथा आगामी 06 जून को दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय योगा प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

यह भी पढ़ें :Karnal News: मोबाइल फोन के अधिक प्रयोग से घर-घर में कलह, तेजी से टूट रहे हैं पति-पत्नी के रिश्ते

यह भी पढ़ें : “Mission Buniyaad” शिक्षा विभाग की एक महत्वकांक्षी योजना

Connect With Us: Twitter Facebook