Aaj Samaj (आज समाज),Yoga Camp,करनाल,26 मई, इशिका ठाकुर:
इन्द्री के हर्बल पार्क में पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन,अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर लगाया जा रहा है योग शिविर इन्द्री के हर्बल पार्क में पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन,अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर लगाया जा रहा है योग शिविर आज के समय में अगर आदमी को स्वस्थ रहना है तो उसे योग अवश्य अपनाना चाहिए।
भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योग समिति करनाल की ओर से इन्द्री के हर्बल पार्क में पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह योग शिविर 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर लगाया जा रहा है जिसमें रोजाना काफी संख्या में योग साधक भाग ले रहे है। इस योग शिविर का समापन शनिवार को किया जायेगा। आज योग शिविर के चौथे दिन योग शिविर में ड़ा. संदीप आचार्य नेचुरोपैथी ने विशेष रूप से शिरकत की साधकों को योग की बारीकियों की जानकारी दी व योग प्राणायाम के अभ्यास भी करवाएं।
इस अवसर पर ड़ा. संदीप आचार्य ने कहा कि आज के समय में योग पूरे विश्व में प्रचलित हो रहा है। यह सब स्वामी रामदेव जी के प्रयासों से ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि आज के समय में अगर आदमी को स्वस्थ रहना है तो उसे योग अवश्य अपनाना पड़ेगा। हमारी जीवन शैली बदल रही है ओर खानपान के लिए सही समय ना होने के कारण कई बीमारियां हो रही है जोकि नियमित योग करने से ही दूर होगी।
उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में नैचुरलपैथी को अपनाना चाहिए। कुदरत के साथ मिलकर चलना होगा। संतुलित खानपान से ही बेहतर जीवन जिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एलौपैथी कोई स्थाई समाधान नहीं है। हमें बीमारी की जड़ तक जाना होगा। बीमारी का सही समाधान योग व प्राकृतिक चिकित्सा में ही संभव है।ड़ा. आचार्य ने कहा कि आने वाला समय ओर अधिक खतरनाक होगा। सरवाईकल, घुटनों व जोड़ों का दर्द ,बीपी व शूगर इत्यादि बीमारियां बढ़ती जा रही है। इनके समाधान के लिए हमें अपने खानपान की ओर विशेष ध्यान देना होगा। प्रकृति के अनुकूल खाना खाएं। रात को चावल,लस्सी व दही का प्रयोग ना करे। किस मौसम में कैसा खानपान होना चाहिए इसकी पूरी जानकारी लेकर ही खाएं। उन्होंने कहा कि स्वामी रामदेव के प्रयासों से ही स्वदेशी व आयुर्वेद का प्रयोग बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें : Hair Care Tips : रोजाना इस तरह करें बालों की देखभाल,और साथ ही इन बातों का रखें ध्यान
यह भी पढ़ें : Trilochan Singh: करनाल की जनता के लिए मुख्यमंत्री को विशेष तौर पर संवेदनशीलता दिखानी चाहिए
बड़ी संख्या में नशीले पदार्थ, हथियार और नकदी बरामद Delhi News Update (आज समाज), नई…
कहा, अब 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ :…
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…