Yoga Camp Ends
आज समाज डिजिटल, अम्बाला :
Yoga Camp Ends : आयुष विभाग अंबाला की ओर से 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में ब्लाक और तहसील स्तर पर तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविरों का आज समापान हो गया
योग के प्रचार प्रसार का दायित्व
इस बारे में आयुष विभाग अंबाला से डा. शशिकांत शर्मा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी अंबाला ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले सरकार ने आयुष मंत्री अनिल विज के मार्गदर्शन और आयुष विभाग हरियाणा के महानिदेशक डा. साकेत कुमार के निर्देशन में महानिदेशक आयुष विभाग हरियाणा के दिशा निदेशो से योग के प्रचार प्रसार का दायित्व सौपा गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला अम्बाला में जिला, ब्लाक। तहसील स्तर पर योगशाला एव व्यायाम शाला अम्बाला कैंट, अम्बाला शहर, बराडा व नारायणबढ़ में योग प्रश्क्षििण शिवरो का आज समापन हो गया
तीन दिवसीय योग शिविर का समापन
तीन दिवसीय चलने वाले इन योग शिविरों में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने योग को सीखा और यह प्रण लिया कि हम भविष्य में भी योग के साथ जुड़े रहेंगे खुद योग करेंगे वह समाज तक योग को पहुंचाएंगे इसी संकल्प के साथ तीन दिवसीय योग शिविर का पूरे जिले में समापन हो गया जिसमें आयुष विभाग की और से डाक्टर सतपाल बिंजलपुर
योग शिक्षक संदीप मलिक, योग शिक्षक पंकज कुमार, योग शिक्षिका नीरू अग्रवाल, बब्याल में पूजा रानी, रीता राणा, महेश नगर में सुनीता दुग्गल, पूजा शर्मा इंदिरा पार्क में डॉक्टर अनिल कुमार लोंगिया, सरदार चंडोक सिंह, जीएमएन कॉलेज से विनय मेहता, कंचन हीरा नारायणगढ़ से सुरेंद्र सैनी बराड़ा से कुलदीप चौहान आदि योग शिक्षको ने सभी आए हुए योग साधकों को योग करवाया वह योग के प्रचार प्रसार के लिए आह्वान किया
समापन समारोह में योग
आज के समापन समारोह में योग की गतिविधियों को योग आयोग के पेज पर भी चलाया गया और अधिक से अधिक लोगों को योग से जुड़ने का आह्वान किया गया
Yoga Camp Ends
Read Also : कांग्रेसी विधायक बोले- आम आदमी पार्टी लालच देकर कर रही संपर्क Anirudh Singh Targeted AAP