Yog Jagran Sabha : आमजन को योग के प्रति किया जागरूक

0
391
योग के प्रति जागरूक करते हुए आयुष योग सहायकों की टीम।
योग के प्रति जागरूक करते हुए आयुष योग सहायकों की टीम।

Aaj Samaj (आज समाज), Yog Jagran Sabha , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला महेंद्रगढ़ के खंड अटेली के गांव चन्दपुरा में एक योग जागरूक अभियान ‘”डोर टू डोर” व “योग जागरण सभा” का आयोजन किया गया । जिसमे आयुष विभाग के चिकित्सक विकास यादव मुख्य अतिथि के रुप में तथा गांव चन्दपुरा के सरपंच सरला देवी विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे।

इस अवसर पर आयुष विभाग के चिकित्सक विकास यादव ने सभा में उपस्थित लोगों को सम्बोधीत करते हुए कहा की डोर-टू-डोर व योग-जागरण अभियान का मुख्य उद्देश्य हरियाणा सरकार द्वारा बनाई गई योगशालाओं में साधकों की संख्या को बढ़ाना तथा लोगों को योग के प्रति जागरूक करना है।

योगशाला में साधकों की संख्या बढ़ाने के लिए चलाई मुहिम

उन्होंने बताया की योग का मुख्य उद्देश्य लोगों को निरोग बनाने के साथ-साथ आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा देना है क्योंकि योग से व्यक्ति का शारीरिक ही नहीं अपितु मानसिक विकास भी होता है।

उन्होने बताया कि आज का युवा स्वास्थ्य की तरफ ध्यान ना देकर नशा, जुआ व अन्य गलत आदतों की तरफ जा रहा है। अगर हम अपने शरीर को स्वस्थ व निरोग बनाना चाहते है तो फिर हमें नियमत रुप से योग करना पड़ेगा।

इस अवसर पर गांव चन्दपुरा की सरपंच सरला देवी ने बताया की योगशाला मे सुबह व सायं कालीन योग को बढ़ावा देने के लिए व लोगों को निरोग बनाने के लिए योग सिखाया जाता है तथा योग से लोग अपने स्वास्थ्य को ठीक भी कर रहे हैं चन्दपुरा योगशाला के प्रभारी व आयुष योग सहायक अमित रोहिल्ला ने बताया कि आज गांव चन्दपुरा में योग जागरूक अभियान डोर-टू-डोर के तहत गांव में दो टीम बनाकर लोगों को योगशाला में नियमित रूप से प्रात: कालीन व सायं कालीन आने तथा योग के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया । जिसमें एक टीम का नेतृत्व आयुष योग सहायक अनिल कुमार बाछौद द्वारा किया गया तथा दूसरी टीम का नेतृत्व बबीता कुमारी योग सहायिका नीरपुर द्वारा किया गया। जिन्होंने गांव के घर-घर जाकर योग से शरीर को होने वाले फायदों के बारे मे बताया तथा नियमित रुप से योगशाला में आने के लिए प्रेरित भी किया ।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रुप में “योग शिक्षक संघ” के जिला प्रधान पवन कौशिक ने बताया की हरियाणा सरकार द्वारा समय-समय पर योग को बढ़ावा देने के लिए जन जागरण रैलिया, प्रतियोगिताएं, योग शिविर तथा अनेक गतिविधियां करवाई जाती रहती हैं व समय-समय पर आयुर्वेदिक कैंप भी लगाए जाते हैं। जिनमें निशुल्क औषधियां भी रोगियों को दी जाती हैं। कौशिक ने बताया की यह सारे कार्यक्रम जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. अजीत सिंह यादव के मार्गदर्शन में समय-समय पर किए जाते रहते हैं। इन अभियानों के द्वारा काफी संख्या में ग्रामीण योग व आयुर्वेद से जुड़ते हैं व रोगियों को लाभ भी पहुंचता है।

आज योग सहायकों की टीम ने घर-घर जाकर गांव वालों से अधिक से अधिक संख्या में योगशाला मे आकर योग सीखने व करने की भी अपील की। उन्होने बताया की यह अभियान जिला महेंद्रगढ़ की सभी योगशालाओं में साधकों की संख्या बढाने के लिए चलाया जाएगा।

इस अवसर पर आयुष योग सहायक संजय सिवाच मुंडियाखेडा, सरपंच प्रतिनिधि धर्मेन्दर यादव, करतार सिंह, पंच मनीष यादव, पंच आलोक शर्मा, सत्यवीर सिहं, ललीता यादव, कोमल, अनमोल व सत्यवीर सिहं सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों का मुख्य रूप से सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें : Proof Test License : हथियारों और गोला-बारूद के निर्माण व प्रूफ परीक्षण के लाइसेंस के लिए अब ऑनलाइन होंगे आवेदन

यह भी पढ़ें : Deputy Chief Minister Dushyant Chautala : दिल्ली के असोला फार्म पर हुई एससी सैल जजपा की बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook