नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
YHK Director Anil Kaushik: वाईएचए के डारेक्टर महेंद्रगढ़ निवासी अनिल कौशिक को हरियाणा सरकार ने राज्य की सांस्कृतिक गतिविधियों का नोडल अधिकारी बनाकर अतिरिक्त बड़ी जिम्मेदारी सौपी है। उनको यह जिम्मेदारी खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के निदेशक आईपीएस पंकज नैन ने सौपी है।
हरियाणा प्रदेश के कलाकारों के लिए बनाई जा रही है व्यापक योजना ( YHK Director Anil Kaushik)
श्री कौशिक हरियाणा कला परिषद के निदेशक के साथ-साथ युवा कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी के पद पर रहते हुए हरियाणा प्रदेश की संस्कृति को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान दिलाई। बता दें कि श्री कौशिक स्वयं रंगमंच की बड़ी पहचान है। उनके निर्देशन में हरियाणा के कलाकारों ने अनेक वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा का नाम रोशन किया है। यह भी बता दें कि हरियाणा सरकार ने अनिल कौशिक को अनेक बार बड़ी जिम्मेदारीयां सौंपकर राष्ट्रीय उत्सवों में हरियाणा प्रदेश का मनेजर भी नियुक्त किया।
हरियाणवीं लोक नाट्य कलां को बढ़ावा देने के लिए अवसर प्रदान किए ( YHK Director Anil Kaushik)
अनिल कौशिक को कलां एवं सस्कृति के प्रति सर्म्पण पर अनेक बार राष्ट्रीय एवं अतंरराष्ट्रीय सम्मान से नवाजा जा चुका है। हरियाणा सरकार ने उन्हें राज्यपाल सम्मान देकर भी उन्हें सम्मानित किया। इस अतिरिक्त बड़ी जिम्मेदारी पर अनिल कौशिक ने कहा कि राज्य में संस्कृति के माध्यम से संस्कार स्थापित कर व्यापक स्तर पर योजना बनाई जा रही है। प्रदेश के साथ-साथ अनेक राज्यों में भी अवसर प्रदान किया जायेगा। साथ ही रंगमंच लोक कलां के साथ-साथ शास्त्रीय गायन, वादन तथा नृत्य से जुडे़ कलाकरों को भी अवसर प्रदान किया जायेगा। विशेषकर हरियाणवीं लोक नाट्य कलां को बढ़ावा देने के लिए जिला व राज्य स्तर पर अवसर प्रदान किए जायेगें।
ये भी पढ़ें : इस संसार में सभी रिश्तों से ऊपर है मां :- डॉ. पवित्रा राव Mother’s Day
ये भी पढ़ें : छह साल से फरार पांच हजार का ईनामी उदघोषित अपराधी गिरफ्तार Arrested Criminal
Connect With Us: Twitter Facebook