कानपुर कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबेको उज्जैन के महाकाल मंदिर से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था और शुक्रवार को सुबह कानपुर लाते समय सुबह केसमय उसका एनकाउंटर कर दिया गया। बतौर पुलिस उसने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की थी। शुक्रवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद भैरवा घाट पर गैंगस्टर का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान उसकी पत्नी ऋचा चीख रही थी। उसने वहां जमकर गाली-गालौच की और चि ल्लाते हुए कहने लगी कि हां…हां..हां, उसके पति के साथ सही हुआ। पति के अंतिम संस्कार में विकास की पत्नी ऋचा वहां पहुंची। मीडिया के लोगों ने जब उससे सवाल करने चाहे तो वह चीखने लगी। और चिल्लाते हुए बोली कि जो हुआ सही हुआ। विकास की पत्नी से जब पूछा गया कि क्या पुलिस ने एनकाउंटर सही किया, तो उसने कहा, ‘हां, जिसने गलती की, उसे सजा मिलेगी।’ इसके बाद फिर उससे सवाल किया गया कि क्या आप मानती हैं कि आपके पति ने गलती की थी? इसपर ऋचा ने चिल्लाते हुए कहा, ‘हां, हां, हां…उसके साथ सही हुआ। यहां से चले जाओ।’बता दें कि गैंगस्टर विकास दुबे के अंतिम संस्कार मेंपरिवार के ही लोगों को शामिल किया गया था। उसकी मां, पत्नी ऋचा और बेटा वहां मौजूद थे।