Yes bank crisis – SBI to invest Rs 2450 crore in S bank: एस बैंक संकट-एसबीआई करेगा एस बैंक में 2450 करोड़ रुपये का निवेश

0
322

नई दिल्ली। यस बैंक के ग्राहकों में संकट की स्थिति बनी हुई है। हालांकि निर्मला सीतारमण ने कहा कि ग्राहकों को डरने की आवश्यकता नहीं हैंकिसी भी निवेशक का पैसा फंसे का नहीं। सभी को उनका पैसा मिलेगा। आरबीआई खुद इसकी निगरानी कर रही है। जबकि एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने आज यानी शनिवार को ऐलान किया कि एसबीआई यस बैंक में 2,450 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। उन्होंने भी आश्वासन दिया कि इस बैंक के सभी निवेशकों का पैसा पूरी तरह सुरक्षित है। रजनीश कुमार ने कहा कि एसबीआई बोर्ड ने यस बैंक में 49 फीसदी तक की हिस्सेदारी लेने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इस योजना पर कानूनी टीम काम कर रही है। गौरतलब है कि आरबीआई ने संकट में फंसे निजी क्षेत्र के यस बैंक पर सख्ती दिखाई थी और गुरुवार को बैंक के निदेशक मंडल को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया था। इसके अलावा एस बैंक के निवेशकों के लिए पचास हजार रुपए की सीमा तय कर दी गई है। बैंक के ग्राहक इससे ज्यादा रकम एक महीने में नहीं निकाल सकेंगे। हालांकि इसमें कुछ छूट विशेष परिस्थितियों में दी गई है। रिजर्व बैंक ने एसबीआई के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी प्रशांत कुमार को यस बैंक का नया प्रशासक नियुक्त किया था।