Haryana News Chandigarh (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के 5 जिलों में बारिश का येलो अलर्टप्रदेश में पिछले 6 दिन में 56 फीसदी तक बारिश की कमी पूरी हो चुकी है। 28 जून को मानसून ने हरियाणा में दस्तक दी थी, तब 92 % बारिश की कमी थी, अब यह घटकर 36 % रह गई है। मानसून सीजन में प्रदेश में 41.2 टट बारिश हो चुकी है। अभी 4 दिन तक प्रदेश में बारिश की संभावना है। पिछले 24 घंटे में हरियाणा के 7 जिलों में झमाझम बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश मेवात में दर्ज की गई। यहां 52.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा भिवानी में 44.2, गुरुग्राम में 43.0, महेंद्रगढ़ में 38.0, अंबाला 36.5 और हिसार में 31.9 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। पंजाब में बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को अमृतसर में 5.4 टट, लुधियाना में 47.6 टट, पटियाला 1.2 टट, फरीदकोट 3.2 टट, गुरदासपुर 31.4 टट, एसबीएस नगर 33.1 टट, बरनाला 35.5 टट, मोहाली में 24 टट, पठानकोट में 7 टट और रोपड़ में 18 एमएम बारिश दर्ज की गई है।