24 जनवरी तक पूरे प्रदेश में हो सकती है हल्की बारिश व बूंदाबांदी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में अगले दो दिन तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने 13 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें दक्षिण हरियाणा के अधिकतर इलाके शामिल हैं। प्रदेश के भिवानी, चरखी दादरी, रोहतक, करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल में बारिश की संभावना जताई गई है।
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार 21 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक बार फिर हरियाणा में मौसम और हवा का रुख बदला है। इस दौरान 22 से 24 जनवरी के बीच पूरे प्रदेश में हल्की बारिश और बूंदाबांदी के साथ ही एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।
जनवरी में हुई 49 प्रतिशत अधिक बारिश
बता दें कि जनवरी में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं। अब तक 3 पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा में एक्टिव हो चुके हैं। 2 पश्चिमी विक्षोभ कमजोर आए, जिससे बूंदाबांदी हुई थी। इसके बावजूद जनवरी माह में हरियाणा में अब तक 49 प्रतिशत अधिक बारिश देखने को मिली है।
वहीं, मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक गेहूं उत्पादन करने वाली बेल्ट कैथल, जींद, करनाल, पानीपत, रोहतक और सोनीपत में सामान्य से कम बारिश हुई है। जनवरी की बारिश गेहूं की फसल के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather : सोमवार के बाद मंगलवार भी रहा गर्म
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution : दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर से खराब श्रेणी में रही