Monsoon in Haryana: हरियाणा के इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी, अगले 48 घंटे के दौरान ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

0
115
हरियाणा के इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी
हरियाणा के इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी

Weather In Haryana, चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर से मानसून की सक्रियता देखने को मिल रही है. वीरवार को प्रदेश के कई इलाकों में जबरदस्त बारिश देखने को मिली, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. तापमान में 6.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली. सबसे अधिक तापमान पलवल जिले का रहा. यहां 33.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. हालांकि, बारिश के बाद हुए जल भराव की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा.

बारिश का येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग द्वारा जारी अनुमान के अनुसार, 2 और 3 अगस्त को पश्चिम हरियाणा के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बताई गई है. प्रदेश के रेवाड़ी, अंबाला, गुरुग्राम, नूंह, झज्जर, पानीपत और महेंद्रगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. अगले 48 घंटे के लिए प्रदेश के दक्षिण और दक्षिण- पूर्व जिलों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. इस दौरान राजधानी चंडीगढ़ में भी बरसात की संभावना बनी हुई है. 5 अगस्त के बाद सूबे में बरसात की गतिविधियां बढ़ने का अनुमान जताया गया है.

इन जिलों में तेज बारिश का अनुमान

सूबे के अंबाला, रेवाड़ी, गुरुग्राम, न्यू झज्जर, पानीपत और महेंद्रगढ़ जिलों में आज तेज बारिश का अनुमान बताया गया है. विभाग का अनुमान है कि अबकी बार अगस्त के महीने में अच्छी बरसात देखने को मिल सकती है. मानसूनी हवाओं के जोर पकड़ने के कारण इस महीने में भारी से मध्य बरसात हो सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून की ट्रफ लाइन नारनौल और हिसार से होकर गुजरती है, लेकिन अबकी बार ऐसा नहीं है. यही कारण है कि हिसार के आसपास के इलाकों में कम बारिश दर्ज की गई है.