Punjab Weather : पंजाब के इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

0
185
पंजाब के इन जिलां में बारिश का येलो अलर्ट
पंजाब के इन जिलां में बारिश का येलो अलर्ट

Punjab Weather (आज समाज), चंडीगढ़ : इस बार पंजाब में मानसून खुलकर नहीं बरस रहा। प्रदेश के कुछ हिस्सों में तो सामान्य बारिश हुई है लेकिन बहुत सारे हिस्से अभी भी सामान्य बारिश की कमी से जूझ रहे हैं। जिसके चलते जहां आम लोग गर्मी और उमस से जूझ रहे हैं तो वहीं किसान और उद्योग भी बारिश के न होने से सुस्त हैं। सबसे बड़ी समस्या किसानों के सामने है क्योंकि धान की सिंचाई के लिए वे मानसून के दौरान होने वाली बारिश पर ही निर्भर करते हैं।

अब मौसम विभाग ने पंजाब के 17 जिलों में 21 जुलाई से दो दिनों का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इन जिलों में पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और एसएएस नगर शामिल हैं। इन जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं गुरुवार को पठानकोट में मानसून पूरी तरह से मेहरबान दिखाई दिया। यहां 24 घंटों में 63.2 एमएम की भारी बारिश दर्ज की गई।

बारिश न होने के चलते तापमान में वृद्धि

प्रदेश में बारिश की कमी के चलते तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है। इसी के चलते लोगों को गर्मी और उमस से दो चार होना पड़ रहा है। मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अमृतसर का अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री, लुधियाना का 36.6 डिग्री, पटियाला का भी 36.6, पठानकोट का 35.8, बठिंडा का सबसे अधिक 38.3 डिग्री, फिरोजपुर का 36.8, गुरदासपुर का 35.8 और जालंधर का 35.7 डिग्री दर्ज किया गया।