Himachal Weather Update : हिमाचल में कल से बारिश का येलो अलर्ट

0
78
हिमाचल में कल से बारिश का येलो अलर्ट
Himachal Weather Update

22 सितंबर तक चल सकता है बारिश का दौर

इस माह के अंत तक मानसून हो जाएगा विदा : मौसम विभाग

Himachal Weather Update (आज समाज), शिमला : हर बार की तरह इस बार भी प्रदेश में मानसून सीजन में जमकर तबाही हुई। इस तबाही में लोगों को आर्थिक और जानी नुकसान का सामना करना पड़ा। अब जबकि मानसून विदाई की कगार पर खड़ा है और पिछले दो दिन से धूप खिलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।

सोमवार को जहां प्रदेश में अधिकत्तर स्थानों पर धूप खिली वहीं मंगलवार को भी मौसम पूरी तरह से साफ है और धूप खिली हुई है। दूसरी तरफ पिछले सप्ताह हुई जोरदार बारिश के चलते अभी भी प्रदेश में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रहीं हैं और दर्जनों सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हैं। जिससे लोगों को यातायात में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कल से फिर बिगड़ेगा मौसम

राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में सोमवार को मौसम साफ रहा। धूप खिली रहने से अधिकतम तापमान में रविवार के मुकाबले दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई। वहीं मौसम विभाग ने 18 सितंबर को कई क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 19 से 22 सितंबर तक हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं। जिससे लोगों को एक बार फिर से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि मौसम विभाग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इस माह के अंत तक मानसून प्रदेश से पूरी तरह से विदा हो जाएगा।

प्रदेश में साहसिक खेलों पर लगी रोक हटी

प्रदेश सरकार द्वारा मानसून सीजन के चलते 15 जुलाई से दो माह के लिए किसी भी तरह की साहसिक खेल(पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग) आदि पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी थी। जोकि 15 सितंबर को समाप्त कर दी गई। इसके बाद सोलंगनाला में पैराग्लाइडिंग के लिए काफी संख्या मे पर्यटकों और अन्य लोगों ने उत्साह दिखाया। पर्यटकों की संख्या बढ़ने के बाद साहसिक गतिविधियों से जुड़े युवाओं का कारोबार भी बढ़ने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें : Himachal CM News : राज्य की 70 प्रतिशत आबादी कृषि से जुड़ी : सीएम

ये भी पढ़ें : Sanjauli Mosque Case : प्रदर्शनकारियों पर कसा पुलिस ने शिकंजा