Himachal Weather : हिमाचल में आज से दो दिन बारिश का येलो अलर्ट

0
91
हिमाचल में आज से दो दिन बारिश का येलो अलर्ट
हिमाचल में आज से दो दिन बारिश का येलो अलर्ट

Himachal Weather (आज समाज), शिमला : हिमाचल प्रदेश में बारिश से लोगों को फिलहाल राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही। रविवार को प्रदेश में कई जगह पर भारी बारिश हुई वहीं शिमला मौसम विभाग ने आज से दो दिन के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं यह भी संभावना जताई जा रही है कि 23 अगस्त तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा। मौसम केंद्र शिमला के मुताबिक इस दौरान मैदानी इलाकों, निचले पहाड़ी और मध्य पहाड़ी जिलों में बिजली गिरने के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

सिरमौर में रविवार को बारिश ने मचाई तबाही

सिरमौर जिला के आंजभोज क्षेत्र के तहत टोरु डांडा आंज में रविवार को मुसलाधार बारिश ने फिर तबाही मचाई। यहां बारिश से रतुआ खड्ड में फिर से बाढ़ आ गई। बाढ़ का पानी खड्ड के आसपास कई घरों में घुस गया। हालांकि बाढ़ से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है मगर, घरों में रखा काफी सामान बह गया और बड़ी मात्रा में सामान खराब हो गया है।

लोगों को सावधानी बरतने की सलाह

सरकार के निर्देश के बाद सभी जिला प्रशासन लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। लोगों को निचले क्षेत्रों, नदी, नालों व खड्ड से दूर रहने की सलाह दी जा रही है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि यात्रा के दौरान उन मार्गों पर न जांए जहां पर भूस्खलन का अंदेशा हो ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि की संभावना को खत्म किया जा सके।