आज से पांच दिन चलेगी शीतलहर, तापमान में आएगी गिरावट

Punjab Weather Update (आज समाज), चंडीगढ़ : दिसंबर के दूसरे सप्ताह में अब सर्दी ने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले दिनों पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते जहां कश्मीर और हिमाचल के पर्वतों पर बर्फबारी हुई वहीं पंजाब के कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई। इसी के चलते मौसम में तेजी से बदलाव आया है और अब तापमान में कमी दर्ज की जा रही है।

मौसम विभाग ने दी यह चेतावनी

मौसम विभाग चंडीगढ़ ने 11 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में मंगलवार को पठानकोट और फरीदकोट सबसे ठंडे स्थान रहे। यहां न्यूनतम तापमान क्रमश: 1.2 व 1.5 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा अन्य जिलों में भी तापमान गिरने के साथ मंगलवार को गलन भी बढ़ी है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि शीतलहर कम से कम पांच दिन चलेगी हो सकता है इससे ज्यादा दिन भी शीतलहर जारी रह सकती है। इसी के चलते आने वाले दिनों में प्रदेश के लोगों को सर्दी से संभलकर रहना होगा।

उत्तर पश्चिम की तरफ से चलने वाली ठंडी हवा के कारण सुबह व शाम के वक्त ठंड व कंपकंपी का एहसास बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार से उत्तर पश्चिम भारत में ठंड ज्यादा बढ़ेगी और चार दिन शीतलहर चल सकती है। इसलिए दिल्ली में भी ठंड बढ़ सकती है। लेकिन दिल्ली में अभी शीत लहर चलने की चेतावनी जारी नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब में शीत लहर का प्रकोप, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर पुलिस ने हेरोइन की खेप सहित एक तस्कर दबोचा