नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी केइस कठिन दौर में कर्नाटक सरकार ने राज्य के ड्राइवरों और नाइयों को पांच-पांच हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की। इस महामारी के दौर में मेंजब गरीब तपके के लोगों के आगे रोजी रोटी की समस्या आ गईइै तब कर्नाटक सरकार की ओर से इस तरह का एलान राहत की बड़ी खबर कहा जा सकता है। राज्य के लगभग 7,75,000 ड्राइवरों और 2,30,000 नाइयों को लाभ मिलेगा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा, ‘कोरोना के चलते राज्य सरकार 1610 करोड़ रुपये का वित्तीय पैकेज जारी कर रही है।’ उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने लगभग एक लाख लोगों को 3500 बसों और ट्रेनों से उनके घर वापस भेजा है। साथ ही सीएम ने श्रमिकों से वापस न जाने की अपील की और कहा कि वह प्रेदश में ही रहे क्योंकि निर्माण कार्य अब फिर से शुरू हो गया है।’ आपको बता दें कि कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए मार्च के आखिरी से लॉकडाउन लागू कर रखा है। हालांकि, चार मई से तीसरे चरण में कई तरह की रियायतें दी गई हैं।