Ye Luthrey Song Out
आज समाज डिजिटल, मुंबई :
Ye Luthrey Song Out : दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ के नए गाने ‘ये लुथरे’ की एक झलक सामने आई है। इस गाने के जरिए रिटायरमेंट के बाद के जीवन पर प्रकाश डाला गया है। ये थोड़ा अनोखा गाना है, जिसमें फिल्म के नायक बी.जी शर्मा यानी की लेजेन्ड्री अभिनेता ऋषि कपूर और टैलेंट के पावरहाउस परेश रावल का रिटायरमेंट नाम की इस बला से सामना होता है।
Read Also : विवेक रंजन अग्निहोत्री की अगली फिल्म में काम करेगी कंगना रनौत Vivek Agnihotri New Project
दरअसल ये हिलेरियस गाना ‘ये लुथरे’ में दर्शकों को बीजी शर्मा के ट्रायल्स एंड एरर और जिंदगी के उतार-चढ़ाव की कहानी देखने मिलेगी, जो खुशमिजाज महिलाओं के एक ग्रुप द्वारा अपने एक नए जुनून की खोज करता है। अमेजन ओरिजिनल मूवी ‘शर्माजी नमकीन’ में जूही चावला, सुहैल नैय्यर, तारुक रैना, सतीश कौशिक, शीबा चड्ढा और ईशा तलवार के साथ स्वर्गीय ऋषि कपूर और परेश रावल सहित कई कलाकार हैं।
Here’s adding some namkeen to your weekend. #YeLuthrey out now.https://t.co/Wb4k94J5oG#SharmajiNamkeen releases on @PrimeVideoIN on 31st March#SharmajiNamkeenOnPrime pic.twitter.com/lxQkYqicR8
— Juhi Chawla (@iam_juhi) March 19, 2022
हिंदी सिनेमा में ऐसा पहली बार, शर्माजी नमकीन में हुआ है, जब दो अनुभवी अभिनेता ऋषि कपूर और परेश रावल हैं को एक ही किरदार निभाते देखा जाएगा। हितेश भाटिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म को मैकगफिन पिक्चर्स के हनी त्रेहान और अभिषेक चौबे के सहयोग से एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित किया गया है। बता दें, शर्माजी नमकीन 31 मार्च को दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी।
Yeh Luthra Song Out
Read Also : दी कपिल शर्मा शो पर आए शेफ्स, किए कई बातो के खुलासे Sanjeev Kapoor at The Kapil Sharma Show
Read Also : कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के बाद पहली होली Katrina-Vicky First Holi
Connect With Us : Twitter Facebook