नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक की न्यायिक हिरासत शुक्रवार को बढ़ा दी गई। यासीन मलिक को टेरर फंडिंग मामले में दिल्ली राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया था। कोर्ट ने यासीन की न्यायिक हिरासत को 23 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया। बता दें कि मलिक पर 2017 में टेरर फंडिंग का आरोप लगा था। मलिक को दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा गया है। इससे पहले तिहाड़ जेल प्रशासन ने यासीन को कोर्ट में पेश करने में असमर्थता जाहिर की थी। बता दें कि यासीन के अलावा मामले में आसिया अंदराबी, शब्बीर शाह, मसरत आलम और अन्य के खिलाफ सप्लिमेंट्री चार्जशीट दायर की गई थी। जिस टेरर फंडिंग के आरोप में मलिक न्यायिक हिरासत में है उसमें 2008 का मुंबई आतंकी हमले का मास्टर माइंड और आतंकी संगठन जमात उत दावा का प्रमुख हाफिज सईद भी शामिल है।