Aaj Samaj (आज समाज), Yashobhoomi Inauguration, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में बने ‘भारत मंडपम’ की पूरी दुनिया में चर्चा हुई है और ऐसा ही एक और कन्वेंशन सेंटर रविवार को देश को मिलने वाला है। देश में बैठकों, सम्मेलनों व प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के तहत ‘यशोभूमि’ कहा जाने वाला इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) दिल्ली में द्वारका के सेक्टर-25 में स्थित है। यह भारत मंडपम से भी बड़ा है। बता दें भारत मंडपम 18वें जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन स्थल था।
पीएम ने फेसबुक पोस्ट में ‘यशोभूमि’ का फोटो शेयर किया
पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर 17 सितंबर को ‘यशोभूमि’ को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। शनिवार को पीएम ने फेसबुक पोस्ट में ‘यशोभूमि’ एक का फोटो शेयर किया और कहा कि ‘द्वारका में जल्द शुरू होने वाले इस भव्य नए कन्वेंशन सेंटर में अन्य चीजों के अलावा उत्कृष्ट डिजाइन, अत्याधुनिक विशेषताएं व सुविधाएं और एलईडी वीडियो दीवारों सहित कई विशेषताएं हैं। पीएम ने कहा कि ‘यशोभूमि’ आईआईसीसी के फेज 1 का प्रतिनिधित्व करती है और यह बैठकों, प्रोत्साहनों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों (एमआईसीई) के लिए एक वैश्विक केंद्र बनने के लिए तैयार है।
व्यापार मेलों और व्यावसायिक कार्यक्रमों की मेजबानी भी की जाएगी
यशोभूमि’ का उपयोग व्यापार मेलों और व्यावसायिक कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए भी किया जाएगा। बता दें कि ‘यशोभूमि’ में टेराजो फर्श के रूप में भारतीय संस्कृति से प्रेरित सामग्री और वस्तुएं शामिल हैं, जिसमें पीतल की जड़ाई रंगोली पैटर्न भी शामिल है। आॅडिटोरियम में वुडेन फ्लोरिंग और यहां शानदार वॉल पैनल मेहमानों के लिए विश्व स्तरीय अनुभव सुनिश्चित करेंगे। ग्रैंड बॉलरूम लगभग 2500 मेहमानों की मेजबानी कर सकता है। इसमें एक खुला क्षेत्र भी है जिसमें 500 लोग बैठ सकते हैं।
एशिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर होगा
225 एकड़ में फैले विशाल कन्वेंशन सेंटर ‘यशोभूमि’ को मेगा अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह 8.9 लाख वर्ग मीटर से अधिक के व्यापक परियोजना क्षेत्र को कवर करता है, जिसमें 1.8 लाख वर्ग मीटर से अधिक का निर्मित स्थान है, जो इसे दुनिया की सबसे बड़ी एमआईसीई सुविधाओं के बीच मजबूती से रखता है। यहां जी20 समिट जैसे आयोजन सुगमता से हो सकते हैं। इसमें मुख्य सभागार, ग्रैंड बॉलरूम और आठ मंजिलों में फैले 13 बैठक कक्ष सहित 15 सम्मेलन कक्ष और 11,000 प्रतिनिधियों के बैठने की क्षमता है। यह अंतिम रूप से तैयार होने पर एशिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर होगा। इसकी क्षमता प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम से दोगुना से अधिक होगी। भारत मंडपम 123 एकड़ एरिया में बना हे समर्पित करेंगे ।
यह भी पढ़ें :
- Anantnag Encounter Updates: अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, 1 आतंकी ढेर, एक अन्य के घिरे होने की संभावना
- UP News: उत्तर प्रदेश में दो हादसों में आठ लोगों की मौत
- Weather Updates: पश्चिमी विक्षोभ के चलते हो रही उत्तर भारत में फिर झमाझम बारिश
Connect With Us: Twitter Facebook