Yash College of Education, Roorkee में 37 वें सेपक टकरा नेशनल गेम्स प्रतियोगिता के चयन हेतु ट्रायल

0
301
यश कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रूडक़ी
यश कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रूडक़ी

Aaj Samaj (आज समाज), Yash College of Education, Roorkee, रोहतक, 28 सितम्बर:
यश कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रूडक़ी, रोहतक में 37 वें सेपक टकरा नेशनल गेम्स प्रतियोगिता में टीम के चयन हेतु ट्रायल का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 30 अक्तूबर 2023 से 3 नवम्बर 2023 तक गोवा में आयोजित की जाएगी।

टीम के चयन हेतु ट्रायल में लड़कियों में मोनिका,पूनम, सपना, पूजा, तन्नू, हिमानी, सोनिका,भतेरी, खुशबू सिंह, अन्नू, विजेता, ज्योति, रिया, स्वामिता, नेहा का चयन किया गया और लडक़ों के वर्ग में विकास, सोनू, जसबीर, हरीश चन्दर, दीपक का चयन किया गया।

इस अवसर पर देवेंदर कुमार, अनिल कुमार प्रयवेक्षक एच.ओ.ए.,सुरेन्द्र हुड्डा, समशेर सरोहा, शैलेन्द्र सिंह, सुनील कुमार, दसरथ रंगा, सतबीर सिंह, राकेश कुमार, भूपेन्द्र कुमार, हवा सिंह, प्रदीप, अमित आदि उपस्थित थे और इन सब की देखरेख में ट्रायल को करवाया गया।

यह भी पढ़े  : Public Welfare Scheme : मेले में लगभग 62 लोगों ने किया विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन

यह भी पढ़े  : Car Free Day : कार फ्री डे के दिन साईकिल या मोटर साईकिल से निपटाएं अपने रोजमर्रा के काम काज:-मुख्यमंत्री

Connect With Us: Twitter Facebook