YamunNagar News : चुनाव को निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने की दिशा में पहला कदम स्वयं का निष्पक्ष होना जरूरी है : पीयूष गुप्ता

0
137
The first step towards conducting elections in a fair manner is to be fair yourself: Piyush Gupta

(YamunNagar News ) यमुनानगर। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार के मार्गदर्शन में सरस्वती विद्या मंदिर जगाधरी में वीरवार को 640 पीठासीन और वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों की कार्यशालाc उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश पीयूष गुप्ता ने पीठासीन और वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों को हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 को जागरूकता, पारदर्शिता, समन्वय व व्यवहारिकता से कराने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव के दिन मोक पोल करवाने से लेकर मतदान संपन्न होने व ईवीएम जमा करवाने तक विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में ईवीएम मास्टर ट्रेनर द्वारा ईवीएम तैयार करने के बारे में सभी को विस्तार से जानकारी भी दी गई।

चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करवाने में नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेदारी और भी अधिक बन जाती

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने की दिशा में पहला कदम स्वयं का निष्पक्ष होना जरूरी है। चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव के दौरान कोई भी अधिकारी या कर्मचारी चुनावी ड्यूटी के अलावा किसी भी राजनीतिक गतिविधि में हिस्सा नहीं ले सकता, यदि वह ऐसा करता है कि उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की होगी, इसके बारे में प्रदेश के मुख्य सचिव के आदेशों पर जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार भी जरूरी निर्देश दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि c है। ऐसे में पीठासीन और वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों के साथ-साथ पोलिंग टीम में शामिल सभी सदस्यों का निष्पक्ष होना जरूरी है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव महापर्व देश के विकास मे हम सब की सामूहिक भागीदारी जरूरी है। चुनाव प्रक्रिया में पोलिंग बूथ पर मतदान को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी पीठासीन और वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों की होती है।

उन्होंने कहा कि मतदान करवाने के दौरान ऐसा कोई कार्य या शब्दों का प्रयोग नहीं करना है, जिससे आपका किसी प्रत्याशी या राजनीतिक दल के पक्ष में होना प्रतीत हो। उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए भाषा व शब्दों पर काबू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने पोलिंग बूथों पर प्रबुद्ध व गणमान्य लोगों से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने की अपील करें। अपने साथ नियुक्त पुलिस अधिकारियों के साथ तालमेल बनाएं। कार्यशाला के दौरान ईवीएम मास्टर ट्रेनर संजय पूरी, एन के यादव, राजीव शर्मा, सुनील पंजेटों के अलावा मास्टर ट्रेनर रघुवीर सिंह, इंद्रराज, सुरेन्द्र कुमार,उमेश खरबन्दा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार से समझाया। इस दौरान डीआईपीआरओ कुलदीप सिंह बांगड़, चुनाव नायब तहसीलदार गुलशन शर्मा, पीओ बालकुंज दीपक कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : सफाई के साथ निगम कर्मियों ने शहरवासियों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ